टीम इंडिया के वो पांच खिलाडी जो साल 2022 में कर सकते है संन्यास की घोषणा, दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ भी लिस्ट में शामिल

इंडियन क्रिकेट (Team India) का मौजूदा दौर काफी शानदार कहा जा सकता है. टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाडी है. आईपीएल के कारण कई युवा खिलाडियों को शानदार प्रदर्शन करने का मौका मिलता है जिस वजह से टीम इंडिया के दरवाजे भी जल्द ही खुल जाते है. ऐसे लगातार अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने की की वजह से टीम से बाहर होने पर वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेकर अपने करियर को लम्बा करना गेंदबाजों के बीच आज कल काफी प्रचलित हो रहा है.

अगर हम बात करे तो कई ऐसे खिलाडी है जो इस समय Team India के लिए तीनो ही फॉर्मेट खेल रहे है लेकिन कुछ खिलाडी सिर्फ टेस्ट या टी20 क्रिकेट तक ही सीमित रह गये है. ऐसे में कुछ खिलाडी है जो इस साल 2022 में अपने संन्यास की घोषणा कर सकते है क्योकि या तो फिटनेस की वजह से या ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम में वापसी की उम्मीद काफी मुश्किल नज़र आती है. तो चलिए बात करते है इंडियन क्रिकेट (Team India) के पांच ऐसे खिलाडियों के बारे में जो इस साल संन्यास की घोषणा कर सकते है.

Team India के पांच खिलाडी जो साल 2022 में ले सकते है संन्यास

1. इशांत शर्मा

Team India

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है इंडिया (Team India) की टीम के फ़ास्ट बॉलर इशांत शर्मा का. 15 साल लम्बे क्रिकेट करियर में इशांत शर्मा ने इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खेला है. साल 2007 में डेब्यू करने वाले इशांत काफी समय से सीमित ओवर की टीम से बाहर चल रहे है. उन्होंने अपना आखरी वनडे मैच साल 2016 में तथा टी20 मैच 2013 में खेला था.

टेस्ट टीम में मुख्य  गेंदबाज़ के तौर पर इशांत कई टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर भी आये है लेकिन अब काफी समय से उनका प्रदर्शन खराब रहा है और इसी वजह से वो टेस्ट टीम से भी बाहर चल रहे है. इस साल आईपीएल में भी उनपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई है. ऐसे में इंडियन टीम में उनकी वापसी की उम्मीद लगभग समाप्त हो गयी है. तो अगर साल 2022 में संन्यास की घोषणा करे तो कोई हैरानी नहीं होगी.

2. ऋद्धिमान साहा

टीम इंडिया के वो पांच खिलाडी जो साल 2022 में कर सकते है संन्यास की घोषणा, दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ भी लिस्ट में शामिल

टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर साल 2010 में अपना डेब्यू करने वाले ऋद्धिमान भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाते है. साहा की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. एमएस धोनी के दौर में उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने के कोई ख़ास मौके नहीं मिले और वो हमेशा ही सिर्फ एक बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम से जुड़े. टेस्ट क्रिकेट में धोनी के संन्यास के बाद उन्हें मौके मिले लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे.

मौजूदा दौर में टीम इंडिया (Team India) के पास ऋषभ पन्त जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज़ है और इसके अलावा बैकअप विकेटकीपर के लिए केएस भरत भी एक अच्छा विकल्प साबित होते दिखाई दे रहे है. तो साहा की टीम में वापसी की उम्मीद काफी कम ही नज़र आ रही है. इन सबके अलावा बोर्ड से भी उनके रिश्ते बहुत अच्छे नहीं है.

3. शिखर धवन

टीम इंडिया के वो पांच खिलाडी जो साल 2022 में कर सकते है संन्यास की घोषणा, दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ भी लिस्ट में शामिल

भारत (Team India) के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों की बात करे तो शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में जरुर शामिल होगा. पिछले कुछ सालों से वो वनडे और टी20 टीम का एक अहम् हिस्सा बने हुए थे. उन्होंने इंडिया के लिए अपने टेस्ट डेब्यू पर ही शानदार 187 रन की पारी खेली थी जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 107 से भी ज्यादा का था. साल 2013 में उन्होंने टीम को चैंपियंस ट्राफी जितवाने में भी अच्छा योगदान दिया.

शानदार प्रदर्शन के बावजूद अपनी फिटनेस की वजह से वो टीम से बाहर हुए धवन पिछले कुछ महीनों से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे है लेकिन चयनकर्त्ता उन्हें मौका ही नहीं दे रहे है. आईपीएल 2022 में भी उन्होंने काफी अच्छे बल्लेबाज़ी की लेकिन उन्हें आयरलैंड के दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया जो काफी हैरान करने वाला था. युवा सलामी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से शायद धवन पर चयनकर्ताओं के प्लान का हिस्सा नहीं है. वैसे तो उनके संन्यास लेने की उम्मीद बहुत कम है लेकिन अगर वो घोषणा करते है वो कोई हैरानी नहीं होगी.

4. केदार जाधव

Kedar Jadhav

साल 2014 में इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले केदार जाधव लगभग चार साल तक टीम इंडिया के सीमित ओवर फॉर्मेट में अहम् खिलाडी थे. उन्होंने धोनी की कप्तानी में कई मौकों पर मैच जीताऊ पारी खेल कर अपनी प्रतिभा भी दर्शायी. इसके साथ ही वो एक पार्ट टाइम बॉलर के तौर पर भी अपने एक्शन के कारण काफी चर्चा में रहे थे.

चोट के चलते टीम से बाहर हुए केदार जाधव इस समय टीम इंडिया के लिए कोई भी फॉर्मेट नहीं खेल रहे है. इस साल आईपीएल की टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली. इंडियन टीम के लिए युवाओं का प्रदर्शन इस समय काफी शानदार है तो ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा जैसे खिलाडियों के बाद उनकी टीम में वापसी बहुत ही मुश्किल है.

5. अमित मिश्रा

Amit Mishra

39 साल के अमित मिश्रा भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार स्पिन गेंदबाजी करने वाले अमित मिश्रा काफी सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. साल 2017 के बाद उन्होंने इंडियन टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. वो पिछले सालों में सिर्फ आईपीएल में भी क्रिकेट खेलते हुए नज़र आये है और इस साल 2022 में उन्हें किसी भी आईपीएल टीम में नहीं खरीदा था.

प्रदर्शन और उम्र दोनों ही वजह से अमित मिश्रा को टीम में जगह मिलना मुश्किल नज़र आता है. इंडियन टीम के लिए 36 वन डे मैच में 64 विकेट और 22 टेस्ट मैच में 76 विकेट चटकाने वाले अमित मिश्रा के लिए अब टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन है और उम्मीद है की वो इस साल के अंत तक इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दे.

और पढ़िए:

“अगर खेलने लायक नहीं है तो आयरलैंड घुमाने लाये हो उसे”, आकाश चोपड़ा ने टीम में जगह ना मिलने पर कही ये बड़ी बात

रोहित शर्मा की बेटी समायरा ने दिया हेल्थ अपडेट, क्यूट विडियो पर फैंस दे रहा ऐसा रिएक्शन

इंग्लैंड टेस्ट से पहले ग्रीम स्वान ने बताया किसका पलड़ा है भारी, साथ ही चहल के डेब्यू पर कही ये बड़ी बात

"