Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ में खेला जा रहा है। यहां पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल हो पाया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाएं 28 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कारण शेष दिन का खेल रद्द करना पड़ा। इसी बीच एक हैरान करने वाले खबर सामने आ रही है। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।
5 खिलाड़ी लेंगे सन्यांस
दरअसल, भारत को डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में गाबा टेस्ट (Gabba Test) जीतना होगा या ड्रॉ कराना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो टीम इंडिया के खिलाफ बीसीसीआई कड़ा एक्शन ले सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पर शर्मनाक वाइटवाश के बाद कथित रूप से टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अंतिम मौका था और अगर यहाँ वे फ्लॉप होते हैं, तो उनका करियर समाप्त हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…गाबा के बीच संजू सैमसन का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, बल्ले से धुनाई करते हुए ठोका शतक
अश्विन – अभिमन्यु का समय हुआ पूरा
आर अश्विन को एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई, लेकिन वे केवल एक विकेट के पाए। इसके बाद गाबा टेस्ट (Gabba Test) से उन्हें बाहर कर दिया गया। उनके जगह रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया है। ऐसे में अब अश्विन को आगे भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी काफी मुश्किल नजर आ रही है।
अभिमन्यु ईश्वरन के लिए यह दौरा भी दुर्भाग्यशाली रहा। पिछले कई मौकों की तरह इस बार भी उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह मिल गई, लेकिन वे डेब्यू नहीं कर सके। ऐसे में अब वे भी अश्विन के साथ टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।
हिटमैन के ऊपर भी लटकी तलवार
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार झेलनी पड़ी है। मगर अब कप्तानी से ज्यादा उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी चर्चाओं में है। वे दहाई का आंकड़ा छूने के लिए भी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर गाबा टेस्ट (Gabba Test) में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकलती है, तो उनके करियर पर भी फुल स्टॉप लग जाएगा।
इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और सरफराज खान को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। वहीं, शेष दो में भी उन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में वे भी रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ओमान ने किया भारत के टॉप क्रिकेटर को साइन, अब हमेशा के लिए वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट