1. ब्रायन बेनेट
इस लिस्ट में पहला नाम जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट का नाम है. वह सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने सिर्फ 21 साल 324 दिनों की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया. ब्रायन बेनेट ने यह काम उस उम्र में कर दिखाया, जो इससे पहले दुनिया के किसी भी बल्लेबाज नहीं किया. ब्रायन टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं.
2. अहमद शहजाद
लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद (Triple format Youngest Centurion) का नाम शामिल हैं. उन्होंने सिर्फ 22 साल 127 दिनों की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का कारनामा किया है. वह टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक जड़ उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा.
3. शुभमन गिल
लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल (Triple format Youngest Centurion) का नाम शामिल हैं. फिलहाल वह रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. लेकिन उन्होंने भी कम उम्र में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया. गिल ने 23 साल 146 दिनों की उम्र क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हंड्रेड लगाया है.
4. सुरेश रैना
चौथे नंबर पर लिस्ट में सुरेश रैना (Triple format Youngest Centurion) भी शामिल हैं. रैना भारत के पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया था. सुरेश रैना ने 23 साल 241 दिनों की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था. वैसे तो उन्होंने क्रिकेट इतिहास में यागदार पारियां खेली हैं, लेकिन उनका ये कारनामा आज भी याद किया जाता है.
5. यशस्वी जायसवाल
लिस्ट में आखिरी नाम और पांचवें नंबर पर यशस्वी जायसवाल (Triple format Youngest Centurion) हैं, उन्होंने 23 साल 343 दिनों की उम्र में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कारनामा किया है.
ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड होगा ऐसा, तिलक, हार्दिक, दुबे, अक्षर, हर्षित, जितेश…….
