50 Runs Were Conceded In 3.4 Overs In The Final Now Haris Rauf Has Announced His Retirement?
50 runs were conceded in 3.4 overs in the final Now Haris Rauf has announced his retirement?

Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ ने बेशक से एशिया कप 2025 में कुछ खास प्रदर्शन ना किया हो लेकिन टूर्नामेंट के दौरान वह चर्चा का विषय जरूर रहे. भारत के खिलाफ जहां उन्होंने घटिया इशारे किए तो वहीं, फाइनल में अपनी टीम की लुटिया डुबाने में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. पाकिस्तानी गेंदबाज ने फाइनल ओवर में सिर्फ 4 गेंदों में 10 रन दे दिए. जिसके बाद फैंस ने ही उनकी जमकर अलोचना की.

इसी बीच ये अफवाह फैल गई कि हारिस रऊफ़ (Haris Rauf) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनका एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वह कहते दिखाई दिए कि वह अब संन्यास ले रहे हैं। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या सच में उन्होंने संन्यास ले लिया है?

हारिस रऊफ ने लिया संन्यास?

दरअसल, एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अब संन्यास ले लिया है. लेकिन ये खबर पूरी तरह से झूठी है. उनके वीडियो भी गलत साबित हुए जिनमें वह संन्यास की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ना ही उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसा कोई पोस्ट किया गया है ना ही पीसीबी की ओर से कोई बयान आया है.

एशिया कप में पाकिस्तान टीम पर टूटा कहर, फाइनल से पहले Haris Rauf पर लगेगा बैन और भारी जुर्माना

कैसा था हारिस रऊफ़ का प्रदर्शन ?

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ (Haris Rauf) का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने भले ही 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए हों, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 9 रन प्रति ओवर से ऊपर रहा। फ़ाइनल मुकाबले में भी हारिस अपनी लाइन और लेंथ को छोड़ते नजर आए।

टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ़ 147 रन चाहिए थे, और रऊफ़ ने 3.4 ओवर में ही 50 रन लुटा दिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 13 से ज़्यादा रहा, जिसने पाकिस्तान की हार की राह और आसान कर दी।

रऊफ़ पर लगा जुर्माना

खराब गेंदबाजी के अलावा हारिस रऊफ़ (Haris Rauf) अपने बर्ताव की वजह से भी खबरों में छाए रहे. उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान 6-0 और जेट गिरने के इशारे किए. जिस वजह से दाएं हाथ के गेंदबाज पर जुर्माना भी लगा. लिहाजा, पाकिस्तान टीम की एशिया कप 2025 में खूब फजीहत हुई.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...