आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 500+ रन बनाए वाले 5 बल्लेबाज़, कोहली नहीं है लिस्ट के किंग

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) अपने अंतिम चरण में है. बीती रात खेले गये लखनऊ और कोलकाता के बीच मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने एक शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया है. वो आईपीएल इतिहास में लगातार 5 बार 500+ से जायदा का स्कोर बनाए वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गये है. 500+ से ज्यादा का स्कोर बानने की लिस्ट में उन्होंने कोहली और धवन को भी पीछे छोड़ दिया है. तो चलिए आज हम बात करते है आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 500 से जायदा रन बनाने वाले खिलाडियों के बारे में.

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार बनाये 500+ रन

5. क्रिस गेल – 3 बार

Ipl

आईपीएल (IPL) इतिहास के बल्लेबाजों से जुड़े किसी रिकॉर्ड की बात हो और उसमें क्रिस गेल का नाम न हो ऐसा कैसे हो सकता है. साल 2008 में कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ अपने आईपीएल सफ़र की शुरुआत करने वाले गेल ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी बनाया है. इनके जैसे छक्के लगाने की क्षमता जायदा खिलाडियों में देखने को नहीं मिली है. आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रह जाने वाले गेल साल 2011, साल 2012 और साल 2013 में आईपीएल के एक सीज़न में 500 से ज्यादा रन बनाये है.

4. शिखर धवन – 5 बार

Shikhar Dhawan

इंटरनेशनल क्रिकेट में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने आईपीएल में 200 से ज्यादा मैच खेल कर 6086 रन बनाये है जिसमें उनके नाम 2 शतक भी दर्ज है. साल 2022 में मेगा ऑक्शन में पंजाब के लिए खेलने वाले धवन के नाम आईपीएल इतिहास में 5 बार 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. धवन ने साल 2012, साल 2016, साल 2019, साल 2020, और साल 2021 में एक सीज़न में 500 से आधिक रन बनाये है.

3. विराट कोहली – 5 बार

Virat Kohli

आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है. विराट कोहली के नाम पर एक सीज़न में 900 से भी जायदा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल इतिहास में अभी तक एक भी बार ख़िताब ना जीतने के कारण कोहली की आलोचना तो होती है लेकिन आईपीएल इतिहास ने 5 सीज़न में 500 से ज्यादा रन बना कर वो सबसे मुहँ भी बंद कर देते है. कोहली ने साल 2011, साल 2013, साल 2015, साल 2016, साल 2018 में 500 रन का आंकड़ा पार किया था जिसमें साल 2016 में तो उन्होंने 943 रन बना दिए थे.

2. केएल राहुल – 5 बार

Team India

के एल राहुल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नयी नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंटन्स की तेरफ से कप्तान की जिम्मेदारी के साथ आईपीएल में उतरे थे. इस से पहले राहुल बैंगलोर और पंजाब की तरफ से भी खेल चुके है. आईपीएल सीज़न में सबसे ज्यादा बार 500 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने में राहुल का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. इस रिकॉर्ड में ख़ास बात यही है की ये रन लगातार सीज़न पाच सीज़न 2018, 2019, 2020, 2021, 2022* में बनाये गये है. शानदार प्रदर्शन के चलते राहुल लखनऊ की पहले ही सीज़न में प्लेऑफ में जगह पक्की कर दी है.

1. डेविड वार्नर – 6 बार

David Warner

सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में आईपीएल (IPL) ख़िताब जीतवाने वाले डेविड वार्नर इस लिस्ट में टॉप पर काबिज़ है. आईपीएल इतिहास के वो सबसे सफल विदेशी खिलाडियों में से एक है. 2022 की मेगा ऑक्शन में वो दिल्ली की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है. साल 2009 में आईपीएल डेब्यू करने वाले डेविड वार्नर ने साल 2014, साल 2015, साल 2016, साल 2017, साल 2019, साल 2020 में आईपीएल सीज़न में 500 या उस से ज्यादा का स्कोर बनाया है. साल 2018 में वो आईपीएल नहीं खेले पाने का कारण लगातार 5 सीजन में 500+ बनाने के रिकॉर्ड से वंचित रह गये.

और पढ़िए:

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केन विलियमसन के बाद ये खिलाडी बन सकते है कप्तान

इन तीन क्रिकेट खिलाडियों के टीम से बाहर रहने की जगह बने विराट कोहली, कप्तानी में किया करियर खराब

क्रिकेट जगत के चार ऐसे खिलाडी वो अपने पुरे करियर में एक बार भी जीरो पर आउट नहीं हुए क्रिकेट

"