T20 International Match: क्रिकेट को हमेशा से ही अनिश्चितताओं का खेल कहा गया है। इस खेल में पलक झपकते ही कब क्या हो जाए, यह कोई नहीं बता सकता। कभी कोई टीम क्रिकेट के मैदान में 400 से ज्यादा रन ठोक देती है तो कभी कोई टीम 40 रनों के अंदर ही सिमट जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा टी20 इंटरनेशनल (T20 International Match) के एक मैच में तब देखने को मिला, जब एक टीम महज आठ रनों पर ऑलआउट हो गई। तो आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से…..
सिर्फ 8 रन पर ऑलआउट हुई ये टीम

क्रिकेट के इतिहास में कई अनोखे और चौंकाने वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं, लेकिन नेपाल वुमेन और मालदीव वुमेन के बीच खेले गए तीसरे स्थान के प्ले- ऑफ मुकाबले ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। इस मैच में मालदीव की टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Match) का मजाक बनाते हुए सिर्फ 8 रन पर अपनी पूरी टीम खो दी। यह मुकाबला 2019 के साउथ एशियन गेम्स के दौरान खेला गया था, जहां मालदीव की बल्लेबाजों का प्रदर्शन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,…… रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का धमाल, 222 रन की पारी से बनाया कीर्तिमान
7 रन मिले एक्स्ट्रा
इस मैच (T20 International Match) में मालदीव महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 8 रन बनाए, जिनमें से 7 रन एक्स्ट्रा (वाइड बॉल्स) से आए और केवल 1 रन बल्ले से निकला। वही नेपाल की गेंदबाजी ने लगातार विकेट चटकाते हुए विरोधी टीम को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। स्कोरबोर्ड पर रन ने ज्यादा विकेट्स की पंक्तियां साफ दिख रही थीं। और तो और 9 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जिससे पूरी टीम का मजाक बन गया।
नेपाल ने आसानी से जीत मैच
इस मैच (T20 International Match) में नेपाल की महिला टीम ने मालदीव की शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद जीत का लक्ष्य बड़ी आसानी से ही हासिल कर लिया। मालदीव महिला टीम जहां 8 रनों पर सिमट गई थी, वहीं नेपाल ने इस मामूली लक्ष्य को सिर्फ 1.1 ओवर में 9 रन बनकर बिना कोई विकेट गंवाए मैच अपने नाम कर लिया। यह मैच इतना एकतरफा था कि दर्शक भी हैरान रह गए। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे नजरे बहुत ही कम देखने को मिलते हैं जब कोई टीम इंटरनेशनल टी20 मैच में 10 रन से पहले ही सिमट जाए।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा का तूफान, 42 गेंदों में शतक लगाकर घरेलू वनडे में की खलबली
