A Fan Caught Rohit Sharma During Rr-Vs-Mi Match, Video Went Viral

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का धमाकेदार सीजन शुरू हो चुका है. बीती रात आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 14वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में संजू सैमसन की टीम ने शानदार गेंदबाजी के जरिये मुंबई को हराकर 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मैदान में एक ऐसी घटना घटी, जिसने उन्हें बुरी तरह हिला के रख दिया। अब इस वाकय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Rohit Sharma को अचानक से फैन ने पकड़ा

Rohit Sharma

आईपीएल 2024 का मैच नंबर 14 मुंबई और राजस्थान के बीच ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े में खेला गया। मुंबई का किला कहे जाने वाले वानखेड़े मैदान में जहां लोगों ने हाल ही में एमआई के कप्तान बने हार्दिक पंड्या की जान ले ली थी, वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वहां बैठे लोगों का खूब प्यार मिला. रोहित शर्मा के गोल्डन डक पर आउट होते ही आधे दर्शक घर चले गए। भले ही मुंबई यह मैच 6 विकेट से हार गई, लेकिन शर्मा के लिए फैन्स की दीवानगी लगातार बढ़ती गई। इसका नमूना मैदान पर तब देखने को मिला जब पंड्या की मुंबई टीम फील्डिंग कर रही थी और स्लिप में रोहित शर्मा खड़े थे.

दरअसल, एक युवा फैन सिक्योरिटी तोड़कर रोहित से मिलने के लिए जबरदस्ती मैदान पर आ गया, जिसे देखकर शर्मा जी के होश उड़ गए. इस फैन ने उन्हें पीछे से घुमाया और गले लगा लिया, साथ ही उन्होंने अपने बगल में खड़े ईशान किशन को भी नहीं छोड़ा, उनसे भी जबरन हाथ मिलाकर गले लगा लिया. अब इस बेहद खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है

मुंबई की हुई हार की HAT-RICK

Rr Vs Mi

IPL 2024 मुंबई के फैंस के लिए बुरे सपने से कम नहीं लग रहा है। पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस इस बार जीत का स्वाद भी नहीं चख पा रही है। सबको लगा था शयद मुंबई अपने घर पर यानी वानखेड़े पर जीत का खाता खोलेगी लेकिन राजस्थान ने ऐसा नहीं होने दिया। इस मैच में टॉस जीतकर संजू सैमसन ने गेंदबाज़ी लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक की कप्तानी में खेल रही मुंबई को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई की टीम इस मौके को भुना नहीं पायी।

मुंबई ये मैच पॉवरप्ले में ही हार गयी थी जब एक वक़्त पर उनके 20 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। मुंबई ने गिरते पड़ते राजस्थान को 126 का टारगेट दिया जिसे RR ने बड़ी आसानी से 16th ओवर में चेस कर लिया। जीत के हीरो रियान पराग रहे जिन्होंने राजस्थान के लिए बैक तो बैक अर्धशतक जड़ मुंबई को करारी हार दी।

ये भी पढ़े : IPL 2024 के बीच हुआ बड़ा खुलासा, इस टीम के साथ रोहित शर्मा को ट्रेड करना चाहती थी MI, सामने आई सच्चाई

"