&Quot;अगर किसी खिलाड़ी को ब्रेक लेना है तो Ipl में ले&Quot; पूर्व भारतीय खिलाड़ी Aakash Chopra ने टीम इंडिया को लगाई लताड़, आईपीएल में हर खिलाड़ी के फिट होने पर उठाए सवाल
"अगर किसी खिलाड़ी को ब्रेक लेना है तो IPL में ले" पूर्व भारतीय खिलाड़ी Aakash Chopra ने टीम इंडिया को लगाई लताड़, आईपीएल में हर खिलाड़ी के फिट होने पर उठाए सवाल

“अगर किसी खिलाड़ी को ब्रेक लेना है तो IPL में ले” पूर्व भारतीय खिलाड़ी Aakash Chopra ने टीम इंडिया को लगाई लताड़, आईपीएल में हर खिलाड़ी के फिट होने पर उठाए सवाल ∼

पिछले कुछ समय से लगातार कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) हर टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन को लेकर संघर्ष कर रही है। वहीं, भारतीय टीम अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है। हालांकि पिछले काफी समय से क्रिकेट बोर्ड हर मुकाबले में अपने बेस्ट प्लेयर्स नहीं उतार पा रहा है, क्योंकि कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार के साथ भुगतना पड़ रहा है।

वहीं, काफी लंबे समय से खिलाड़ियों ने काफी ब्रेक भी लिया हैं और अब आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इसी बात को लेकर सवाल उठाए हैं। चोपड़ा के अनुसार, जिस भी खिलाड़ी को ब्रेक लेना हैं वह आईपीएल के समय ले और कोई भी मैच मिस न करे।

Aakash Chopra ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी खास सलाह

&Quot;अगर किसी खिलाड़ी को ब्रेक लेना है तो Ipl में ले&Quot; पूर्व भारतीय खिलाड़ी Aakash Chopra ने टीम इंडिया को लगाई लताड़, आईपीएल में हर खिलाड़ी के फिट होने पर उठाए सवाल
“अगर किसी खिलाड़ी को ब्रेक लेना है तो Ipl में ले” पूर्व भारतीय खिलाड़ी Aakash Chopra ने टीम इंडिया को लगाई लताड़, आईपीएल में हर खिलाड़ी के फिट होने पर उठाए सवाल

दरअसल काफी समय से कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से ब्रे पर हैं, ऐसे में टीम इंडिया को बार – बार हार का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस मुद्दे पर अपनी सलाह देते हुए कहा है कि,

 “यदि आप लगातार साथ में क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो फिर आपकी अच्छी तैयारी पर सवाल खड़े होंगे। यदि ऑस्ट्रेलिया को देखें तो उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले थकान की बात कही थी और पूरी टीम नहीं उतारी थी। वे सेमीफाइनल में भी आगे नहीं जा सके थे। आईपीएल तक आपके पास 10 वनडे मैच हैं और भारत की बेस्ट टीम को ये मैच खेलने चाहिए। जो कोई भी फिट है उसे इन मैचों में हिस्सा लेना चाहिए। यदि हम वनडे वर्ल्ड कप के लिए गंभीर हैं तो जहां भी वनडे मैच हो रहे हैं पूरी टीम उतारिए।”

भारत को इस साल हर सीरीज में झेलनी पड़ी हार

&Quot;अगर किसी खिलाड़ी को ब्रेक लेना है तो Ipl में ले&Quot; पूर्व भारतीय खिलाड़ी Aakash Chopra ने टीम इंडिया को लगाई लताड़, आईपीएल में हर खिलाड़ी के फिट होने पर उठाए सवाल
“अगर किसी खिलाड़ी को ब्रेक लेना है तो Ipl में ले” पूर्व भारतीय खिलाड़ी Aakash Chopra ने टीम इंडिया को लगाई लताड़, आईपीएल में हर खिलाड़ी के फिट होने पर उठाए सवाल

बता दें कि भारतीय टीम ने इस साल कम ही वनडे मुकाबले खेले हैं और इन मुकाबले में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है। लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से ही भारत को साल की शुरूआत में ही दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। जबकि इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में 2-1 से जीत हासिल हुई थी। वहीं, मौजूदा समय में बांग्लादेश में चल रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ही 2-0 से पीछे चल रही है। अगर शनिवार 10 नंवबर को खेले जा रहे मुकाबले में भी भारत को हार मिलती है तो यह दूसरी बार क्लीन स्वीप झेलनी पड़ेगी।

 

यह भी पढ़िये :

इन भारतीय खिलाड़ियों का ‘मोटापा’ बन गया है उनके खराब प्रदर्शन की वजह, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार से चुकाना पड़ा|

IND vs BAN: टॉस जीतकर लिटन दास ने चुनी पहले गेंदबाजी, रोहित शर्मा समेत ये खिलाड़ी हुए प्लेइंग-XI से बाहर|