Ab-De-Villiers-Gave-Bigh-Statement-On-Virat-Kohli-May-Comeback-In-Ipl-2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सभी टीमें अपना-अपना प्लान तैयार कर रही हैं. लेकिन इन सबके बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आगामी आईपीएल 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और डिविलियर्स दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। आगामी आईपीएल में अब एक बार फिर कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी एक साथ मैदान पर नजर आ सकती है.

IPL 2024 में फिर देखेगी कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी

Ab De Villiers And Kohli

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2021 में आईपीएल से संन्यास ले लिया। फिलहाल डिविलियर्स एसए 20 में कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने कमेंट्री के दौरान एक बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा,

“मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं. मैं विराट और रोहित के लिए बहुत खुश हूं। आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. मेरे करियर के अंत में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह सही फैसला है. विश्व कप जीतने के लिए आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं।”

डिविलियर्स लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। लेकिन किसी भी आईपीएल टीम ने उनसे मेंटर या सलाहकार बनने के लिए संपर्क नहीं किया, जो आश्चर्य की बात है. इस पर उन्होंने कहा,

“मैंने किसी से बात नहीं की है और न ही किसी ने मुझसे संपर्क किया है. मुझे आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी को मार्गदर्शन देने में खुशी होगी.”

AB de Villiers बन सकते हैं मेंटर

Ab De Villiers

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता था. उनमें मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की क्षमता थी. उन्होंने 2008 से 2021 तक आईपीएल खेला. लेकिन अब आईपीएल से संन्यास लेने के बाद वह एक बार फिर आईपीएल में वापसी कर सकते हैं. लेकिन इस बार वह एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक मेंटर के तौर पर वापसी कर सकते हैं. इससे पहले भी उन्होंने आरसीबी के लिए मेंटरशिप करने की इच्छा जताई थी. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट इस बारे में सोच सकती है.

यह भी पढ़ें: ‘उसे तो छोडूंगा नहीं….’ भारत की जीत के बाद खुश नहीं दिखे रोहित शर्मा, दूसरे मैच से पहले शुभमन गिल को सरेआम दी चेतावनी

ईशान किशन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में करेंगे वापसी, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

"