Posted inक्रिकेट

कोच गंभीर और गुरू युवराज से नहीं डरते अभिषेक शर्मा, इस शख्स के आगे कांपते हैं थर-थर 

Abhishek Sharma Is Not Afraid Of Gambhir Or Yuvraj, But Of This Person.
Abhishek Sharma is not afraid of Gambhir or Yuvraj, but of this person.

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा भारतीय टीम का वो नाम हैं, जिनकी उम्र से ज्यादा बल्ला बोलता है. उन्होंने आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक में सभी को हैरान किया है. अभिषेक की बल्लेबाजी के आगे अनुभवी गेंदबाज भी खौफ खाते हैं. उनका हर एक शॉट काबिले-तारीफ होता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि अपने बैट से गेंदबाजों को डराने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी एक शख्स से काफी डरते हैं? जी हां आपने सही सुना युवा बल्लेबाज भी इस शख्स की एक आवाज से भी थर-थर कांपने लगता है. इस बात का खुलासा किया हैं टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और अभिषेक के गुरू युवराज सिंह ने…..

Abhishek Sharma को किस से लगता है डर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lotto Sport India (@lottosportindia)

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के मेंटर युवराज सिंह ने हाल ही में लोटो स्पोर्ट्स इंडिया पर अभिषेक शर्मा के आगे कहा, ये भगवान के आगे भी नहीं डरते हैं न मेरे आगे. ये बस अपने डैड से डरते हैं, जो कि अच्छी बात है. अगर इनसे कोई काम करवाना हो और यह मना कर रहे हो तो इनसे बोले की आप इनके पापा को फोन कर रहे हो. फिर देखो वो काम ये कैसे फट से करते हैं. हालांकि, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपने गुरू युवराज सिंह को भी काफी मानते हैं. कभी भी उनकी बात को नकारते हैं. अपनी किसी भी पारी का क्रेडिट अभिषेक युवराज सिंह को देने से भी नहीं चूकते हैं.

KKR का IPL 2026 से पहले मास्टरस्ट्रोक! 140kmph की रफ्तार वाला पेसर बनेगा मुस्ताफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट

टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिम्बाब्वे के दौरे भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 26 पारियों में 36.96 की औसत से 961 रन बनाए हैं. जबकि टी20 में उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है. वहीं, अभिषेक (Abhishek Sharma) ने आईपीएल (IPL) में 77 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने बल्ले से 27.09 की औसत से 162.93 की स्ट्राइक से 1,815 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6,6…..अभिषेक शर्मा ने किया मैदान पर ब्लास्ट, सिर्फ 32 गेंद में ठोक डाला तूफानी शतक

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...