Networth: भारतीय क्रिकेट टीम के दो युवा सितारे अभिषेक शर्मा और ईशान किशन मैदान के साथ-साथ अपनी शानदार लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। दोनों खिलाड़ी आईपीएल और टीम इंडिया से अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं, लेकिन जब बात आती है करोड़ों की संपत्ति (Networth) और लग्ज़री लाइफ की, तो सवाल उठता है कि दोनों में कौन ज्यादा अमीर है? तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
अभिषेक शर्मा Networth

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने फैंस के बीच खास जगह बनाई है। मैदान के साथ-साथ उनकी लग्ज़री लाइफस्टाइल और संपत्ति (Networth) भी चर्चा में रहती है।
अमृतसर में स्थित अभिषेक शर्मा का घर बेहद सुंदर और आलीशान बताया जाता है। आधुनिक डिजाइन वाले इस बंगले में परिवार के साथ सुकून भरा माहौल देखने को मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत करीब 6 से 8 करोड़ रुपये आंकी जाती है। वहीं 2025 तक अभिषेक शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
अभिषेक शर्मा की आय का बड़ा हिस्सा आईपीएल से आता है, जहां वह सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी हैं। इसके अलावा बीसीसीआई की मैच फीस, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी कमाई होती है।
यह भी पढ़ें: शराफत की मूरत हैं यह 3 क्रिकेटर्स, 1 खिलाड़ी टीम इंडिया का भी
ईशान किशन Networth
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन की कुल संपत्ति (Networth) 60 करोड़ रुपये आंकी जाती है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह 2022 से 2024 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, जहां से उन्होंने 15.25 करोड़ रुपये की कमाई की। क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट भी उनकी आय का बड़ा जरिया है।
अभिषेक शर्मा या ईशान किशन में कौन आगे?
आपको बता दें, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन कमाई (Networth) के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। दोनों खिलाड़ी अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आलीशान घर, महंगी गाड़ियों का कलेक्शन और करोड़ों की संपत्ति उनके स्टारडम को दर्शाती है। क्रिकेट के साथ-साथ ये दोनों बड़े ब्रांड्स के जरिए भी मोटी रकम कमाते हैं। यही वजह है कि टॉप कंपनियां इन्हें अपने विज्ञापन अभियानों का हिस्सा बनाती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर होंगे RCB के नए मालिक, इतने करोड़ में हुई डील
