Abhishek Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है और वे प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है। हैदराबाद की इस सफलता में टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने इस सीजन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। खासतौर पर निजी जीवन में आए भूचाल के बावजूद उन्होंने जिस मानसिकता के साथ बैटिंग की है, वो काबिले तारीफ है। दरअसल हाल ही में अभिषेक शर्मा की दोस्त तान्या सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और उनकी लाश फांसी पर लटकी हुई मिली।
आखिरी बार Abhishek Sharma को किया था कॉल
दरअसल, सूरत की रहने वाली मॉडल तान्या सिंह की 19 फरवरी को उनके ही कमरे में फांसी से लटकी हुई लाश मिली। पहली नजर में यह आत्महत्या का केस नजर आ रहा है, लेकिन पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस अलग – अलग एंगल से जांच कर रही है।
साथ ही पुलिस ने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की मॉडल तान्या सिंह के साथ दोस्ती थी। इतना ही नहीं बताया गया कि तान्या ने मौत से पहले आखिरी फ़ोन कॉल अभिषेक को किया था। ऐसे में पुलिस क्रिकेटर को पूछताछ का नोटिस जारी किया।
देर रात घर लौटी थी तान्या सिंह
बताया गया कि तान्या सिंह (Tanya Singh) सुसाइड वाली रात देर से घर लौटी थी और सुबह उनकी लाश फांसी में लटकी हुई मिली, जिसे देख उनका परिवार सदमे में आ गया। तानिया फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट थीं। उनकी काफी बड़े बड़े लोगों से पहचान थी। पुलिस ने इन सभी को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है, जिसमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का नाम भी शामिल है। तान्या और अभिषेक एक दूसरे के काफी करीब थे। सोशल मीडिया पर उनकी साथ में कई तस्वीरें उपलब्ध हैं। हालांकि, ये मामला आईपीएल 2024 से पहले का है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Abhishek Sharma
23 साल के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2024 में खेले 7 मैचों में 36.71 की औसत और 215.96 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। उन्होंने लगभग हर मुकाबले में हैदराबाद को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। वहीं, उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें, तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 54 मैचों में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 1150 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार