Accused-Of-Fixing-Shoaib-Malik-Gave-A-Big-Statement-In-His-Defense-Said-He-Left-The-League-Because-Of-This

Shoaib Malik: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) इस समय सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में तीसरी शादी की है। भारतीय टेनिस खिलाड़ी और अपनी पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से तलाक के बाद उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी की। इन सबके बाद अब वह मैच फिक्सिंग को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। शोएब इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) खेल रहे हैं और एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकने के बाद अब उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लग रहा है। लेकिन उन्होंने इन बातों से इनकार किया है.

Shoaib Malik पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

Shoaib Malik

लोकल मीडिया रिपोर्टें शुक्रवार को सामने आईं कि 22 जनवरी को खुलना टाइगर्स के खिलाफ फॉर्च्यून बारिशाल के लिए एक मैच में एक ओवर में 3 नो-बॉल फेंकते देखे जाने के बाद मैच फिक्सिंग के शक के बाद शोएब मलिक (Shoaib Malik) का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है। मैच फिक्सिंग के आरोप लगने पर उन्होंने सफाई पेश की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और बताया है की क्यों उन्हें बांग्लादेश छोड़ना पड़ा. उन्होंने लिखा,

“मैं फॉर्च्यून बरिशाल के साथ मेरी खेलने की स्थिति के बारे में हाल की अफवाहों को संबोधित करना और खंडित करना चाहूंगा। मैंने अपने कप्तान तमीम इकबाल के साथ गहन चर्चा की और हमने आपसी सहमति से आगे बढ़ने की योजना बनाई। -शोएब मलिक ने एक बयान में कहा, दुबई में मीडिया से बात करने की प्रतिबद्धता के लिए बांग्लादेश छोड़ना पड़ा।
मैं फॉर्च्यून बरिशाल को उनके आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और जरूरत पड़ने पर मैं उनका समर्थन करने के लिए उपलब्ध हूं। मैंने हमेशा खेल खेलने का आनंद लिया है और इसका आनंद लेना जारी रखूंगा।”

Shoaib Malik ने हासिल की ये उपलब्धि

Shoaib Malik

उस मैच के दौरान, मलिक ने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन का आंकड़ा पार किया और क्रिस गेल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। मलिक के जाने के बाद, फॉर्च्यून बरिशाल ने तुरंत बाकि सीजन के लिए ऑलराउंडर के पूर्व पाकिस्तानी टीम के साथी, अहमद शहजाद को साइन करके उनकी जगह टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी में बब्बर शेर थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन रोहित युग में बन गए भीगी बिल्ली

भारत को मिला विराट कोहली से भी खतरनाक खिलाड़ी, रणजी में मचा रहा है कोहराम, जल्द टीम इंडिया में लेगा एंट्री

"