Adam Zampa: ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर के अपनी टीम को पिछले मैच में जीत दिलाई। अब जम्पा सोमवार सुबह आगरा पहुंचे हैं. जम्पा आगरा में ताजमहल देखने गए हैं. इस दौरान जम्पा अपनी फैमली के साथ नजर आए. ताजमहल के देखने के बाद जम्पा हैरान रह गए और कहा आखिर बिना मशीनों के इतनी सुंदर इमारत उस समय कैसे बनाई गई होगी। यह अविश्वसनीय है.
अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे Adam Zampa
एडम जाम्पा ने अपनी पत्नी, मां और बेटे के साथ आगरा में ताजमहल देखने पहुंचे। भारतीय समयानुसार वह सुबह करीब 5.45 बजे आगरा पहुंचे। हालाकिं, लंबी लाइन लगी होने के कारण वह मुख्य मकबरे के ऊपर नहीं जा सके. फिर उन्होंने अपने परिवार के साथ चमेली फर्श से ही उस सुन्दर भवन को देखा। इस दौरान एडम जाम्पा को गाइड से बात करते हुए काफी उत्साहित देखा गया. इस बीच उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कहा, ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा टॉप पर रहती है, लेकिन इस बार भारत की पिच थोड़ी अलग है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Australian Cricketer Adam Zampa and his family visit the Taj Mahal in Agra. pic.twitter.com/7NmOJbVOxC
— ANI (@ANI) October 23, 2023
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में लेकर एडम जाम्पा ने कहा कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली से जैसे बल्लेबाजों के कारण टीम इंडिया को हारना आसान नहीं है.
फॉर्म में लौटी ऑस्ट्रेलिआई टीम
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है. अपने पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार वापसी की है. अपना पहला दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल पर काफी निचे चली गई थी लेकिन अपने अगले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छी वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया की टीम फ़िलहाल पॉइंट्स टेबल पर 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के अगले दो मुकाबले नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के साथ है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी मैचों को जीतना चाहेगी।