Afridi: बीते दिन कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी20 लीग का एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। वैंकूवर नाइट्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने एक विकेट से बाज़ी मार ली। बता दें कि पहले खेलकर वैंकूवर नाइट्स ने अपने पूरे 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। मॉन्ट्रियल टाइगर्स की गेंदबाज़ी की अगर बात करें तो उनकी टीम की तरफ से अफरीदी (Afridi) ने बेहतरीन गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया। इस गेंदबाज़ ने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
ग्लोबल टी20 लीग का धमाकेदार मुकाबला
वैंकूवर नाइट्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीमें कल ग्लोबल टी20 लीग में आमने-सामने थी। टॉस जीता था मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वैंकूवर नाइट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। अफरीदी (Afridi) ने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में वैंकूवर नाइट्स ने 3 गेंद रहते इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें कि उन्हें आखिरी 3 गेंदों पर 15 रन चाहिए। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफैन रदरफोर्ड ने 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर मैच जिता दिया।
यह भी पढ़ें: ईशान या संजू ? कौन सा खिलाड़ी लेगा वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा
अफरीदी ने की शानदार गेंदबाजी
ग्लोबल टी20 लीग में कल मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने वैंकूवर नाइट्स को हरा दिया। उनकी इस जीत में हीरो रहे अब्बास अफरीदी (Afridi)। इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। अफरीदी (Afridi) ने इसके अलावा ग्लोबल टी20 लीग की पहली हैट्रिक भी ली। उन्होंने तीन गेंदों के अंदर ही मैच को पलट के रख दिया। ये तो अफरीदी (Afridi) की ही धारदार गेंदबाजी का कमाल था जिसने वैंकूवर नाइट्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
यहां देखें वीडियो:
Bosch ✅ Rassie ✅ Najib ✅
Abbas Afridi removes the backbone of the Knights within 3 deliveries 🔥#GT20Canada #GT20Season3 #GlobalT20 #CricketsNorth #GT20Playoffs #VKvMT pic.twitter.com/cToYDhEeUH
— GT20 Canada (@GT20Canada) August 5, 2023
ये भारतीय बल्लेबाज सबसे महंगे बल्ले से करता बैटिंग, कीमत जानकार आपके भी उड़ जायेंगे होश