After-Becoming-The-Hero-Of-Victory-In-Gabba-Test-Shamar-Joseph-Left-West-Indies-And-Joined-Babar-Azam-Team

Shamar Joseph: वेस्टइंडीज की टीम ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच जीता है. उन्होंने गाबा के किले को भेद दिया है. इस ऐतिहासिक जीत में युवा गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) की बड़ी भूमिका रही. अपने पैर का अंगूठा टूटने के बावजूद उन्होंने अपनी टीम को मैच जिताने में मदद की. इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया. लेकिन वेस्टइंडीज के मैच जीतने के बाद अब शमर ने अपना मन बदल लिया है. उन्होंने अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की टीम के लिए खेलने का फैसला किया है.

Babar Azam की टीम के लिए खेलेंगे Shamar Joseph

Pakistan Cricket Team

अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. पीएसएल (PSL) टीम पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने अब उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है. शमर अब पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में खेलते नजर आएंगे। उनके टीम में शामिल होने से पेशावर जाल्मी की गेंदबाजी लाइनअप मजबूत हो जाएगी. यह उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है. पीएसएल में उन्हें कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा जिसमें बाबर आजम, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, मोहम्मद हारिस और अन्य जैसे नाम शामिल हैं।

Shamar Joseph की दिलचस है कहानी

Shamar Joseph

शमर जोसेफ (Shamar Joseph) एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. जहां उन्हें 12 घंटे तक काम करना पड़ता था. ऐसे में उनका क्रिकेटर बनने का सपना दूर होता जा रहा था. सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़कर क्रिकेट पर ध्यान देने लगे। इसके लिए शमर को वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने मदद की, जो उनके पड़ोसी और दोस्त भी हैं। शेफर्ड ने ही शमर को गुयाना क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और कप्तान से मिलवाया था। इसके बाद क्लब क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण शमर जोसेफ को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिला। इसके बाद शमर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में मौका मिला, जहां उन्होंने इतिहास रच दिया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: फील्डिंग के मामले में जडेजा के भी उस्ताद निकले ट्रेंट बोल्ट, ILT20 में कीवी गेंदबाज का कैच देख हर कोई हैरान

रोहित-द्रविड़ की दादागिरी की वजह से बर्बाद हो रहा हैं इस खिलाड़ी का करियर, पलभर में इंग्लैंड का कर देता था सर्वनाश

"