Dhruv Jurel: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया (Team India) ने 6 विकेट से जीत लिया है. सीरीज का दूसरा मैच आज 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज है. अफगानिस्तान के साथ सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 25 जनवरी से शुरू होने जा रही है. सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. इस सीरीज में युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भी मौका दिया गया है.
भावुक हुए Dhruv Jurel
टीम इंडिया (Team India) में चुने जाने पर युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भावुक हो गए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया,
“थैंक्यू एक अंडरस्टेटमेंट होगा, उन कुर्बानियों के लिए जो मेरे माता-पिता ने दी, ताकि उनका लड़का बैट पकड़ सके और सिर्फ क्रिकेट खेल सके.मैं वादा करता हूं कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। मम्मी, पापा, आप दोनों से जमाना है। और अभी बहुत नाम कामना है.”
https://www.instagram.com/p/C2C29ycvaO-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1e5866d5-67fb-44cc-a554-144771d6132b
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाले ध्रुव जुरेल ने पहले ही सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों में 21.71 की औसत और 172.73 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए थे ।
टीम इंडिया का ये खुंखार गेंदबाज हुआ चोटिल, रणजी ट्रॉफी में लगी भयानक चोट, टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर
पुजारा और रहाणे को फिर नहीं मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। पहले दो मैचों में एक बार फिर टेस्ट टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम में मौका नहीं दिया गया है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी दोनों बल्लेबाजों को मौका नहीं दिया गया था. पहले दो मैचों के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने संन्यास से लिया यु-टर्न, अब ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस देश के लिए खेलते आएंगे नजर