Team India: भारत और आयरलैंड के बीच खेली गई तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश में धुल गया। इसके साथ यह श्रृंखला भारत ने 2 – 0 से अपने नाम की। इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। शायद वे एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) की बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहते थे।
वजह जो भी हो लेकिन युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। मगर इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जिसे पिछले कुछ समय से स्क्वाड में तो शामिल किया जा रहा है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में वो जगह नहीं बना पा रहा। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी और क्यों उसके साथ ये नाइंसाफी हो रही है।
इस खिलाड़ी को किया जा रहा है नजरअंदाज
हम बात कर रहे हैं युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की, जिन्हे आयरलैंड दौरे के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया। मगर वे पूरी सीरीज में दूसरे खिलाड़ियों को पानी पिलाते रहे और बेंच गर्म करते रहे। इतना ही नहीं इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उनका चयन हुआ था, लेकिन वहां भी उन्हें प्लेइंग में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि आवेश खान को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से पंगा लेने की सजा दी जा रही है।
विराट कोहली से मोल ली दुश्मनी
आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच काफी विवादित रहे। दोनों टीमों का इस सीजन दो बार आमना सामना हुआ और दोनों ही बार मैदान पर गहमा गहमी देखने को मिली। खैर, यहां हम बात करे रहे हैं दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले की, जब आखिरी ओवर तक गए रोमांचक मैच में लखनऊ को एक विकेट से जीत मिली थी।
दरअसल, मैच की आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीतने के लिए 1 रन चाहिए था और आवेश खान (Avesh Khan) स्ट्राइक पर थे। हर्षल पटेल ने अच्छी गेंद फेंकी और आवेश ने शॉट मिस कर दिया, लेकिन वे बाय का रन लेने के लिए दौड़ पड़े। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक जल्दबाजी में गेंद ठीक से नहीं पकड़ सके और आवेश ने रन दौड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।
बस फिर क्या था आवेश ये रन लेते ही इतने आवेश में आ गए कि अपना हेलमेट जमीन पर पटक दिया और काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। वे शायद ये भूल गए कि उनके आसपास अन्य खिलाड़ी भी हैं और उनमें से एक विराट कोहली हैं, जिन्होंने भूतकाल में उनसे पंगा लेने वाले सभी प्रतिद्वंदियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब माना जा रहा है कि आवेश अपनी इसी गलती का हर्जाना टीम इंडिया (Team India) में अपने साथियों को पानी पिला कर चुका रहे हैं।
ऐसा है आवेश का इंटरनेशनल करियर
आवेश खान (Avesh Khan) ने पिछले साल फरवरी में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था। उन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिली थी। मगर उनका अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। आवेश ने टीम इंडिया के लिए 15 टी20 और 5 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टी20 मैचों में 9.11 की इकॉनमी से रन करते हुए 13 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम केवल 3 विकेट हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को आगामी एशियन गेम्स के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है। फैंस और टीम मैनेजमेंट को यहां उनसे अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़े : एशिया कप 2023 पर मंडराए संकट के बादल, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित, रद्द हो सकता है टूर्नामेंट