MS Dhoni : आईपीएल 2024 (IPL 2024) को शुरू होने में अभी 2 महीनों से ज्यादा का समय बचा हुआ है लेकिन फैंस के बीच आईपीएल का खुमार पहले से ही छाया हुआ है। फैंस के बीच इस बात की चर्चा चल रही है की इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अगुवाई करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) का अंतिम आईपीएल हो सकता है। फैंस का ऐसा भी मानना है दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी के सन्यास के बाद आईपीएल में अपनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी टीम के स्क्वाड में शामिल एक मुस्लिम खिलाड़ी को दी जा सकती है।
MS Dhoni के बाद यह खिलाड़ी हो सकता है CSK का कप्तान
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni सन्यास का ऐलान कर सकते है,फैंस के बीच इस बात की चर्चाएं चल रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की एमएस धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अथवा युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं बल्कि चेन्नई की टीम में शामिल इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। मोईन अली पिछले कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल खेलते हुए नजर आ रहे है।
आईपीएल में इस तरह रहा है प्रदर्शन
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एमएस होनी (MS Dhoni की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम में शामिल इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है। अगर हम उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल के 59 मैचों की 52 पारियों में 22.48 की औसत से 1034 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारी निकली है।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 59 मैचों की 48 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 33 विकेट हासिल किए है,इस दौरान 26 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है,चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फैंस को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।