Team India: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेल रही है। भारत को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अगर ऐसे में भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने में सफल रहती है तो इसका बड़ा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को भी जाएगा. हिटमैन इस समय वनडे और टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन जब रोहित अपनी कप्तानी छोड़ेंगे फिर कौन संभालेगा टीम की कमान? यह एक ऐसा सवाल है जिसको लेकर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को सोचना होगा। आज हम आपको बताएंगे कि रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद किस खिलाड़ी को कप्तानी मिल सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में.
टेस्ट क्रिकेट में ये खिलाड़ी बनेगा Team India का कप्तान
टेस्ट क्रिकेट में टीम की कप्तानी करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है. रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनाया जा सकता है. हालाकिं शुभमन अभी युवा हैं लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को साबित किया है. शुभमन की टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 18 टेस्ट मैच में 32.2 की औसत से 966 रन बनाए हैं. उसके नाम टेस्ट क्रिकेट में दो शतक भी है.
टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट टीम पर नजर डाले तो फिलहाल गिल एक अच्छे विकल्प के रूप में दिखते हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत भी एक अच्छे विकल्प दिखाई देते हैं. लेकिन ऋषभ पंत अभी टीम इंडिया से बाहर हैं. साल के शुरुआत में हुए कार एक्सीडेंट के बाद से ही ऋषभ टीम से बाहर हैं और इसलिए वो कप्तानी के रेस से बाहर हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है की गिल में कप्तानी के गुण हैं, गिल युवा भी है और उनके पास क्षमता भी है. हालाकिं बहुत लोगों का ऐसा मानना है की गिल अभी अपने शुरूआती दौर में हैं और ऐसे में उनको कप्तानी देने थोड़ा जल्दबाजी होगा। अगर गिल को कप्तानी दी जाएगी तो गिल के बल्लेबाजी पर भी उसका असर दिखने लगेगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को गिल को कप्तान बनाने से पहले दो बार सोचना होगा.
वनडे के इस खिलाड़ी की कप्तानी पक्की
इस समय कप्तान रोहित शर्मा वनडे मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन रोहित के बाद केएल राहुल को वनडे फॉर्मेट में कप्तान पक्का माना जा रहा है. इससे पहले भी केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की है और सफल भी रहे हैं. वनडे में राहुल ने 66 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 50.37 की औसत से 2468 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 6 शतक भी हैं. राहुल के पास कप्तानी करने का भी अनुभव है. आईपीएल में राहुल लखनऊ की टीम के लिए कप्तानी करते हैं. टीम इंडिया के वनडे क्रिकेट टीम पर नजर डाले तो रोहित और विराट के बाद केएल राहुल सबसे काबिल दिखाई देते हैं. हालाकिं हार्दिक पंड्या को भी इस रेस में देखा जा रहा है.
केएल राहुल की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो उनकी बल्लेबाजी में एक परिपक्वता दिखाई देती है. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल टीम को एक संतुलन प्रदान करते हैं, जिसको किसी भी टीम को जरूरत होती है. एक कप्तान के नाते राहुल बहुत ही शांत दिखाई देते हैं, किसी भी कप्तान के लिए बहुत जरूरी हैं.
टी20 में हार्दिक पंड्या पहले से हैं कप्तान
टी20 फॉर्मेट की कप्तानी की बात करें तो हार्दिक पंड्या पहले से ही कप्तानी कर रहे हैं. हार्दिक के पास भी कप्तानी का काफी अनुभव है. आईपीएल में गुजरात टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं. हार्दिक वनडे फॉर्मेट में भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. हार्दिक पंड्या ने 92 टी20 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 25.43 की औसत से 1348 रन बनाए हैं. हार्दिक ने अब तक 16 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 10 जीते हैं, 5 हारे हैं और 1 मैच बिना नतीजे के रहा है. हार्दिक ने अबतक अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है. हार्दिक ने अपने आप को हमेसा साबित किया है. वह टीम को अच्छे से समझते हैं. जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ी है, हार्दिक ने टीम के लिए स्टैंड लिया है, जो उन्हें एक मजबूत कप्तान बनाता है।