Pakistan Cricket Team : वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। टीम को ग्रुप चरण के दौरान ही यूएसए और भारत की टीम से हार का सामना करना जिसके चलते टीम सुपर-8 में क्वालिफ़ाई करने में भी कामयाब न हो सकी। अब ऐसी खबरें सामने आ रही है की कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) समेत आधे दर्जन खिलाड़ी पाकिस्तान जाने की जगह छुट्टियां मनाने विदेश जाएंगे।
विदेश घूमने जाएंगे Pakistan Cricket Team के खिलाड़ी
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कई खिलाड़ी स्वदेश वापस जाने की जगह विदेश घूमने जाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ तेज गेंदबाज हारिस राउफ,मोहम्मद आमिर,आजम खान,इमाद वसीम और शादाब खान यूनाइटेड किंगडम छुट्टियां मनाने जाएंगे। मेगा ईवेंट में खराब प्रदर्शन के चलते इन खिलाड़ियों को खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है।
Babar, Rauf, Amir, Shadab, Imad and Azam Khan are heading to the United Kingdom for a holiday. (Tribune Express). pic.twitter.com/nEcWBGFl5s
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 17, 2024
यह भी पढ़ें : दुनिया के ऐसे देश जहां हिन्दुस्तानियों का नाम लेना भी है गुनाह, नहीं रहता भारत का एक शख्स भी, पाकिस्तान हैं टॉप
बहुत खराब रहा टीम का प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान यूएसए के खिलाफ की थी। इस दौरान यूएसए की टीम ने उलटफेर करते हुए सुपर ओवर में मजबूत पाकिस्तान को शिकस्त दे दिया,वहीं दूसरे मैच में रोहित शर्मा के अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 6 रनों के अंतर से मात दे दिया। जिसके बाद पाकिस्तान टीम को कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई लेकिन यूएसए की टीम 5 अंकों के साथ सुपर-8 में क्वालिफ़ाई कर गई।
पाकिस्तान टीम में हो सकते है बड़े परिवर्तन
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के फ्लॉप शो को देखते हुए पाकिस्तानी फैंस टीम में बड़े परिवर्तन की मांग कर रहे है। फैंस का ऐसा मानना है की टीम मौजूद फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर किया जाना चाहिए,वहीं उन खिलाड़ियों को टीम के स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए जो टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा सके।
इसके अतिरिक्त टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से कप्तानी छीनने की भी मांग की जा रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें विश्व कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) शुरू होने के कुछ महीने पहले बोर्ड ने उन्हे फिर से कप्तान बना दिया था।