After World Cup 2023, Rohit Sharma Will Drop These Two Players From Team India

Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही तमाम पूर्व दिग्गजों और क्रिकेट पंडितों ने टीम इंडिया (Team India) को ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदार बताया था। रोहित एंड कंपनी में अब तक इस दावे को सही साबित किया है और टूर्नामेंट के शुरुआती चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है।

अब भारत का सामना रविवार को न्यूज़ीलैंड से होने होने जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि कीवी टीम ने भी वर्ल्ड कप 2023 के चारों मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों के ऊपर काफी दबाव होगा। खासतौर पर दो भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के एक्स्ट्रा प्रेशर होगा, क्योंकि वे अब तक टीम की सफलता में कोई खास योगदान नहीं दे पाए हैं और संभावना है कि वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम से उनकी छुट्टी कर दी जाए।

इन दो भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर लटकी है तलवार

Team India
Team India

टीम इंडिया ने भले ही वर्ल्ड कप 2023 में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ खिलाड़ी टीम पर सिर्फ बोझ साबित हुए हैं और इसकी पूरी संभावना है कि वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा दूध में पड़ी मक्खी की तरह उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर देंगे।

हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर की। इन दोनों खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन ये अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। श्रेयस और शार्दुल का खराब प्रदर्शन अभी तक टीम इंडिया (Team India) की जीत के पीछे छुपा हुआ है, मगर वे इसी तरह से लगातार फ्लॉप साबित होते हैं, तो उन्हें ड्रॉप करने के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड समेत इन 4 टीमों की सेमीफाइनल सीट हुई पक्की, पाकिस्तान सहित ये 6 टीम होगी बाहर, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

शार्दुल और श्रेयस ने किया है लगातार निराश

Shardul Thakur
Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसके बाद से वे लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा। तीन मुकाबलों में वे केवल 2 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने अब तक कोई योगदान नहीं दिया है।

दूसरी तरह श्रेयस अय्यर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उन्हें चारों मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतकीय पारी निकली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0, अफगानिस्तान के खिलाफ 25*, पाकिस्तान के खिलाफ 53* और बांग्लादेश के खिलाफ 19 रन बनाए। ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ियों को अब मौके मिलते हैं, तो उन्होंने हर हाल में अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा, अन्यथा इनकी टीम से छुट्टी लगभग तय है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्पाती भारतीय फैंस की बदमाशी आई सामने, बांग्लादेश के सुपर फैन के ‘टाइगर’ को पुंछ पकड़ कर घुमाया