&Quot;पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दौरे पर रहे?&Quot; अजय जडेजा ने की रोहित शर्मा की जमकर अलोचना, टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी पर उठाए सवाल

Ajay Jadeja ने की कप्तान रोहित शर्मा की जमकर अलोचना∼

T20 World Cup 2022:  टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एडिलेड में हुए दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया को इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस टुर्नामेंट में टीम इंडिया इंग्लैंड से हर मामले में कमजोर नजर आई। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लगातार खिलाड़ियों के प्रर्दशन पर सवाल उठा रहे है। वहीं, इस टुर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन पर भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने जमकर अलोचना की है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।

Ajay Jadeja ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर साधा निशाना

&Quot;पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दौरे पर रहे?&Quot; अजय जडेजा ने की रोहित शर्मा की जमकर अलोचना, टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी पर उठाए सवाल
“पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दौरे पर रहे?” अजय जडेजा ने की रोहित शर्मा की जमकर अलोचना, टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी पर उठाए सवाल

 

दरअसल इंग्लैंड से मिली इस हार पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि,

 “मैं एक बात बोलूंगा जो चुभेगी। अगर किसी कप्तान को टीम बनानी है तो उसे पूरे साल टीम के साथ रहना पड़ता है। पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दौरे पर रहे? ये बात मैं पहले भी बोल चुका हूं। आपने टीम बनाई है और आप साथ नहीं रहते। यह ठीक नहीं है।”

बता दें कि इस बार भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या औऱ जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियो को कप्तानी का अवसर दिया था। इस बात पर तंज कसते हुए अजय जडेजा ने कहा कि,

“घर पर एक बुजुर्ग होना चाहिए…सात बुजुर्ग होंगे तो भी दिक्कत है।”

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी पूरे टुर्नामेंट में हुई फ्लॉप

&Quot;पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दौरे पर रहे?&Quot; अजय जडेजा ने की रोहित शर्मा की जमकर अलोचना, टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी पर उठाए सवाल
“पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दौरे पर रहे?” अजय जडेजा ने की रोहित शर्मा की जमकर अलोचना, टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी पर उठाए सवाल

गौरतलब है कि भारतीय टीम की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुरी तरह फ्लॉप रहे है। टीम के कप्तान होने के बावजूद रोहित शर्मा अपनी कप्तानी पारी तक नहीं संभाल पाए हैं। वहीं एक- दो मैच को छोड़ दें तो केएल राहुल हर मैच में 5,6 रन बनाकर चलते बने।

भारत की ओपनिंग जोड़ी की खराब फॉर्म ही टीम इंडिया के लिए इतनी भारी पड़ी कि वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक भी बुरी तरह से इस टुर्नामेंट में फ्लॉप साबित रहे है।

 

यह भी पढ़िये :

“अब वक्त आ गया है टीम इंडिया में नए चेहरों को देखना का” टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद Virender Sehwag ने सीनियर खिलाड़ियों पर साधा निशाना