भारतीय टीम के अनुभवी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा मैदान पर अपनी मौजूदगी की वजह से पहचाने जाते हैं। उनकी फील्डिंग अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है। भारत और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में अब तक भले ही भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज में नाकाम रहे हों, मगर फील्डिंग में उन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के एक शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद से उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
अजिंक्य रहाणे ने लिया अद्भुत कैच

आपको बताते चलें कि 35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने स्लिप में इस कैच को पहले हवा में उड़ते हुए और फिर डाइव लगाकर पकड़ा। यह कैच वेस्टइंडीज़ की पहली पारी के 87वें ओवर में पकड़ा गया था। इस कैच के ज़रिए ही वेस्टइंडीज़ की टीम के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड आउट हुए। भारतीय टीम की ओर से यह ओवर स्पिनर रवींद्र जडेजा फेंक रहे थे। दाएं हाथ के पूर्व कप्तान ने इस कैच को बाएं से लपका।
इस कैच के साथ ही वेस्टइंडीज़ टीम ने अपना चौथा विकेट गंवाया था। जर्मेन ब्लैकवुड 2 चौकों की सहायता से 20 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटे। यह टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का 102वां कैच था। उन्होंने इससे पहले भी अपनी शानदार फील्डिंग से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और साथ ही खुद का एक औरा भी स्थापित किया है। भारत के बेस्ट फील्डर की सूची में भी उच्च स्तर पर उनका नाम दर्ज है।
मैच का हाल

गौरतलब है कि इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। जहां भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। वहीं उसके बाद टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम की पहली पारी भी शुरू हो गई। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 229 रन बनाए, साथ ही 5 विकेट भी खो दिए। लेकिन, अभी भी भारत के पास 209 रनों की लीड बाकी है और यहां से वेस्टइंडीज के लिए यह मैच थोड़ा मुश्किल है। इस मैच के ड्रॉ होने की उम्मीदें भी बहुत ज्यादा लगाई जा रही है।
ये देखिए वीडियो:-
Good sharp catch from Rahane 👏👏👏 pic.twitter.com/NNA1D0e7Bo
— Raja 🇮🇳 (@Raja15975) July 22, 2023
इसे भी पढ़ें:- RCB के खिलाड़ी ने लिया कोहली का 12 साल पुराना बदला, 5 विकेट लेकर धोनी की टीम को अकेले ही किया ढेर