Ajinkya-Rahane-Flopped-Once-Again-Got-Out-By-His-Own-Teammate

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए बुरा दिन मानों खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला. फिलहाल रहाणे रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन यहां भी उनकी खराब फॉर्म उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भी रहाणे का खराब फॉर्म जारी है.

Ajinkya Rahane खराब फॉर्म जारी

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मौजूदा रणजी ट्रॉफी में पिछली चार पारियों में सिर्फ 24 रन ही बना पाए हैं. उत्तर प्रदेश में भी उनका बल्ला नहीं चल सका. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहाणे 29 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ 8 रन ही बना सके. उन्हें अंकित राजपूत ने शिवम शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। आंध्र प्रदेश के खिलाफ भी वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. जबकि केरल के खिलाफ वह पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 16 रन ही बना पाए.

कैसा रहा मैच का हाल

Team India

इस मैच में उत्तर प्रदेश के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उत्तर प्रदेश के लिए भुवनेश्वर कुमार ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट लिए. उनके अलावा अंकित राजपूत और आकिब खान ने भी तीन-तीन विकेट लिए. मुंबई की टीम पहली पारी में 198 रन पर ऑलआउट हो गई. उत्तर प्रदेश ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया. उत्तर प्रदेश के लिए कप्तान नीतीश राणा ने शतकीय पारी खेली और पूरी टीम 324 रन पर ऑलआउट हो गई. उत्तर प्रदेश की टीम ने 126 रनों की बढ़त ले ली है.

यह भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी में बब्बर शेर थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन रोहित युग में बन गए भीगी बिल्ली

भारत को मिला विराट कोहली से भी खतरनाक खिलाड़ी, रणजी में मचा रहा है कोहराम, जल्द टीम इंडिया में लेगा एंट्री

"