World Cup 2023
Ajit Agarkar announced B team for World Cup 2023, Tilak Verma was given captaincy, these 11 got a big opportunity

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का काउंटडाउन तेजी से कम होता जा रहा है। जैसे-जैसे वर्ल्ड कप के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे वर्तमान क्रिकेटरों की दिल की धड़कनें भी तेज होती होगी। इस समय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा ले रही तमाम टीमें अलग-अलग तरीके से वनडे फॉर्मेट की तैयारी में जुटी हुई है। जिनमें से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें वनडे सीरीज खेल रही है। तो वहीं एशिया की तमाम टीम में एशिया कप 2023 के दौरान इस फॉर्मेट पर ओर ज्यादा ध्यान दे रही है। जिसका कारण वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को ही बताया जा रहा है।

इस बार आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट यानी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में ही आयोजित होने जा रहा है। हाल ही में 5 सितंबर 2023 को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बीसीसीआई की ओर से इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। उस दौरान टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में दी गई। तो वहीं उप कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या को ही फिक्स किया गया। लेकिन अब खबरें सामने आ रही है कि इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर B टीम कभी भी ऐलान कर सकते हैं।

तिलक वर्मा को मिली कप्तानी

Tilak Varma
Tilak Varma

आपको बताते चलें की मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर द्वारा वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी जाने वाली B टीम में तिलक वर्मा (Tilak Varma) जैसे फॉर्म में चल रहे सुपरस्टार खिलाड़ी को भी कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए B टीम का ज्यादा किरदार तो नहीं होता है। लेकिन यह अनावश्यक रूप से काफी ज्यादा सफल एक्सपेरिमेंट भी साबित हो सकता है।

यदि तिलक वर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक किसी भी फॉर्मेट में किसी भी टीम के लिए कप्तानी नहीं की है। लेकिन क्योंकि यह B टीम है, तो अनुभव के अनुसार उन्हें कप्तानी दिए जाने में कोई खास दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अंदर-19 और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से क्रिकेट भी खिला है। घरेलू फॉर्मेट में उनका रिकार्ड काफी अच्छा है, तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू के बाद उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावशाली गेम खेला है।

तिलक वर्मा ने अभी तक 07 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में 174 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक फिफ्टी भी रही है। वहीं उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई T20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था। इसके अलावा फर्स्ट क्लास के 9 मैचों में तिलक वर्मा के नाम केवल 523 रन है। वहीं लिस्ट ए के 25 मुकाबले में उन्होंने मात्र 1236 रन बनाए हैं। यदि आईपीएल की बात करें तो 25 आईपीएल मैचों में तिलक वर्मा ने 350 के साथ 740 रन भी बनाए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का कोच स्टाफ की काफी मजबूत होना आवश्यक है। इस लिस्ट में पिछले लंबे समय से ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बात चल रही है। खबरें यह भी सामने आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई भारतीय टीम का मैंटोर बनाकर वर्ल्ड कप के लिए टीम स्टाफ के साथ रख सकते हैं। क्योंकि उनका रिकॉर्ड आज भी किसी से छिपा हुआ नहीं है। 2011 में जब भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, तब उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था।

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की B टीम की यदि बात करें तो इस टीम में एशियन गेम्स 2023 के दौरान कप्तान बने ऋतुराज गायकवाड, वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और आईपीएल में रात-रात सुपरस्टार बने रिंकू सिंह, तो वहीं धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग जैसे नाम भी शामिल हो सकते हैं। इन सबके अलावा एशिया कप 2023 में चुने गए प्रसिद्ध कृष्णा का भी नाम भारत की B टीम में शामिल हो सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित भी टीम:-

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा (कप्तान), रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, इमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी और मुकेश कुमार।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: W,W,W.., युजवेंन्द्र चहल ने विदेश में अंग्रेजों का उतारा भूत, महज इतने रन देकर झटके इतने विकेट

पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद भी घर लौटेगी टीम इंडिया, इस वजह से चकनाचूर हो गया एशिया कप जीतने का सपना