Team India: टीम इंडिया (Team India) अपनी आगामी सीरीज के लिए तैयार है. टीम को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में नए कप्तान के साथ उतरेगी. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम के कप्तान होंगे जबकि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। इन सब के बीच भारतीय टीम के हेड कोच बदले जाने की खबर तेजी से फैल रही है। हालांकि इस से पहले महिला भारतीय टीम के लिए नए हेड कोच को नियुक्त किया गया है।
Team India को मिला नया हेड कोच
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) की महिला टीम के कोच की घोषणा की गई है. बोर्ड ने अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। उन्होंने अपना घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेला। हाल ही में उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में ब्रॉडकास्टर की टीम के साथ कमेंट्री करते हुए भी देखा गया था. इससे पहले महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पवार (Ramesh Pawar) थे. उनके इस्तीफे के बाद कुछ दिनों तक यह जिम्मेदारी हृषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) ने निभाई. अब टीम को नया मुख्य कोच मिल गया है.
लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलेगी टीम
भारतीय महिला टीम काफी लंबे समय के बाद अपने देश में टेस्ट मैच खेलने जा रही है. भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर दो टेस्ट खेलने हैं – पहला 14 दिसंबर से नवी मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ और फिर 21 दिसंबर से मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। भारतीय महिला टीम को ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं है. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में सिर्फ तीन टेस्ट क्रिकेट खेला है. ऐसे में उनके लिए एक चुनातिपूर्ण काम होने वाला है.
यह भी पढ़ें: अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चल गया ये विकेटकीपर बल्लेबाज, तो हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा ऋषभ पंत का करियर