Team India: टीम इंडिया (Team India) अपनी आगामी सीरीज के लिए तैयार है. टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है. बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है.सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तानी दी गई है जबकि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, इस श्रृंखला में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और युवाओं को मौका दिया गया है. वहीं, एक ऐसे गेंदबाज को भी मौका दिया गया है जो आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक फ्लॉप साबित हुआ है.
फ्लॉप खिलाड़ी को मिला Team India में मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है जो अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है. दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 16 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9.02 की महंगी इकोनॉमी के साथ 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल में 47 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 55 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8 से ऊपर रही. आवेश अब तक अपनी गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सामने खेलेगी Team India की युवा ब्रिगेड
बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. बोर्ड और चयनकर्ता भी अपने युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और यह सीरीज बहुत अच्छा मौका था. आपको बता दें कि अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. ऐसे में अब टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. टीम इंडिया भी अब इस वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन टीम बनाने की कोशिश में है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में कोहराम मचाने वाले इन 3 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, IPL ऑक्शन में 30 करोड़ मिलना तय