Ajit Agarkar Gets New Ravindra Jadeja, Will Soon Be Included In T20 Squad

Ravindra Jadeja : टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय भारत के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ियों में से एक हैं। वे टेस्ट, वनडे और टी20 खेल के तीनों प्रारूपों में गेंद और बल्ले दोनों से मैच जीताने में सक्षम हैं। उन्होंने पिछले एक दशक में कई बार नीली जर्सी वाली टीम को अकेले के दम पर मैच जिताए हैं। उनके बिना वर्तमान टीम इंडिया की कल्पना करना भी बेहद कठिन होता है। आगामी वर्ल्ड कप 2023 में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। मगर अब जड्डू 34 साल के हो चले हैं, इसलिए बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को उनके विकल्प की तलाश में होगी। हालांकि, अब यह तलाश एक युवा खिलाड़ी पर आकर खत्म हो सकती है।

यह खिलाड़ी बनेगा अगला Ravindra Jadeja

Shubhang Hegde
Shubhang Hegde

एशियाई खेलों के लिए रवाना होने से पहले रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चयनित स्क्वाड ने कर्नाकट की टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी, जिसका सबसे अधिक श्रेय जाता है बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शुभांग हेगडे को जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पानी भी नहीं मांगने दिया।

शुभांग हेगडे ने मैच के दौरान 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन खर्च किए और 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी और जितेश शर्मा का विकेट झटका। शुभांग की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कर्नाटक ने टीम इंडिया को 133 रन पर समेत दिया और फिर आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच 6 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की हुई छुट्टी, तो सरफराज खान को मिल मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

अजीत अगरकर दे सकते हैं मौका

Shubhang Hegde
Shubhang Hegde

शुभांग हेगडे को भविष्य का एक बेहतरीन स्पिनर माना जा रहा है। उनके आगामी 2023-2024 के घरेलू सीजन पर सभी की नजरें रहेंगी। उनका बॉलिंग एक्शन काफी अलग है और उनमें बल्ले से कमाल दिखाने की क्षमता भी है। शुभांग ने अब तक 4 प्रथम श्रेणी मैचों में 9 तथा 4 लिस्ट ए मैचों में 3 विकेट लिए हैं। साथ ही निचले क्रम केमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने प्रथम श्रेणी में 135 और लिस्ट ए में 30 रन बना लिए हैं। अगर वे इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें जल्द टी20 फॉर्मेट में जगह दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा? इस‌ बड़ी वजह से ले रहे हैं संन्यास

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...