Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय से टीम से बाहर हैं. अब माना जा रहा है कि उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं बचा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. अब माना जा रहा है कि उनकी टीम में वापसी मुश्किल है. उनकी जगह नए लेग स्पिनर को टीम में शामिल करने की चर्चा है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी जो युजवेंद्र चहल की जगह लेने जा रहा है।
Yuzvendra Chahal को रेप्लस करेगा ये युवा गेंदबाज
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका का भी दौरा करेगी. इस दौरान अजित अगरकर (Ajit Agarkar) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह एक नए युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दे सकते हैं. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि सुयश शर्मा (Suyash Sharma) हैं। अजीत अगरकर की नजर सुयश शर्मा पर है और आने वाली सीरीज में वह चहल की जगह सुयश को मौका दे सकते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छी गेंदबाजी की है.
अपनी गेंदबाजी से किया है सभी को प्रभावित
सुयश शर्मा (Suyash Sharma) दाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल मैच भी खेला था। उन्होंने 11 मैचों में 10 विकेट लिए. इतना ही नहीं उन्होंने अब तक कुल 18 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 विकेट लिए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन और 5 विकेट रहा. उनके प्रदर्शन को देखते हुए अजीत अगरकर उन्हें आगामी सीरीज में मौका दे सकते हैं. हालाकिं, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।