Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस शर्मनाक हार के बाद से भारतीय टीम को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। इन दिनों भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है। जिसके बाद से हेडकोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा सवालों के घेरे में आ गए है। इन सब के बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में बदलाव कर सकते है। वह टीम में 3 खूंखार खिलाड़ियों की वापसी करा सकते है। तो आइए जानते है उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से…..
इन 3 खिलाड़ियों की होगी Team India में वापसी
1.चेतेश्वर पुजारा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। जिसके बाद यह साफ पता चल रहा है कि टीम में चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की कमी खल रही है। राहुल द्रविड़ के बाद चेतेश्वर पुजारा को उनका रिप्लेसमेंट माना गया और वो इस भूमिका को काफी अच्छे से निभाते नजर आए। पुजारा क्रीज पर लम्बे समय तक डटे रहने के लिए जाने जाते हैं और उनके आंकड़े भी काफी शानदार हैं। पुजारा के ड्राप होने के बाद से टीम को उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है।
पुजारा के टीम में होने से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आएगी। वो एक छोर से पारी को संभालने में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी उनकी काबिलियत से अच्छे से वाकिफ है। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक भी ठोका। ऐसे में माना जा रहा है कि अजीत अगरकर पुजारा की टीम इंडिया (Team India) में वापसी करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का बल्ला बोला, 15 छक्कों और 7 चौकों की बरसात कर ठोका शतक, गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने
2. अजिंक्य रहाणे
दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और उसके बाद से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है। रहाणे उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जो स्पिन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। उनकी बल्लेबाजी में राहुल द्रविड़ की झलक दिखती है। रहाणे को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जाता है, तो ये फैसला मेन इन ब्लू के लिए फायदेमंद हो सकता है।
3. इशांत शर्मा
ईशांत शर्मा की बात करें तो वह भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने कई मौकों पर अपनी खतरनाक बॉलिंग से फंसे हुए मैच जिताए हैं। ईशांत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। ईशांत ने 59 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, 2021 के बाद से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। आखिरी मैच उन्होंने कानपुर में 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। ईशांत के नाम 311 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।