3.हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी उन्ही खिलाड़ियों में से है जो क्रिकेट खेलने के साथ-साथ पुलिस में नौकरी भी करते है। अभी तक हमने पुरुष क्रिकेटरों के बारें में बताया लेकिन टीम इंडिया (Team India) की यह महिला क्रिकेटर भी क्रिकेट खेलने के साथ-साथ पुलिस की नौकरी करती है। हरमनप्रीत कौर की खेल प्रतिभा को देखते हुए पंजाब पुलिस ने खेल कोटे से उन्हे डीएसपी का पद ऑफर किया था,जिसे हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार कर लिया था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में 19 वें एशियन गेम्स के दौरान गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है, भारत (Team India) ने यह कारनामा श्रीलंका को गोल्ड मेडल मैच में हराकर किया है। गोल्ड मेडल जितने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के आँखों में खुशी के आँसू भी देखे गए थे।
अगर हम टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो वह बहुत शानदार रहा है। हरमन एक बेहतर कप्तान होने के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज भी है और जरूरत पड़ने पर यह गेंदबाजी भी कर सकती है। हरमनप्रीत कौर ने 127 वनडे मैचों की 108 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.70 की औसत से 3393 रन बनाए है। इस दौरान हरमनप्रीत ने 5 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। उनका बेस्ट स्कोर 171 रन नाबाद है जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है। वहीं टी 20 में भी हरमनप्रीत कौर ने 155 मैचों की 140 पारियों में 28.16 की औसत से 3154 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 1 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियाँ खेली है। हरमनप्रीत ने वनडे में 31 और टी20 में 32 विकेट हासिल किए है।