श्रेयस अय्यर रहें अनलकी, पीटर हैंड्सकॉब की पैरों को लगकर कुछ ऐसे अटक गया कैच, वीडियो वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज दूसरा दिन है। बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए कुल 21 रन बना लिए थे। लेकिन, दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत के लगातार विकेट पतन शुरू हो गए, इसी क्रम में चौथे विकेट के रुप में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वापस लौट गए हैं।
पीटर ने लिया तगड़ा कैच
आपको बताते चलें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आउट होने से थोड़ी देर पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने उनके विकेट की मांग को लेकर अपना तीसरा रिव्यू भी गवां दिया था। दरअसल टॉड मर्फी की बॉल पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रेयस अय्यर के खिलाफ एक रिव्यू लिया, जो कि बेकार गया। श्रेयस ने फ्लिक करके बॉल को खेलने की कोशिश की और बॉल सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई।
Very good catch by Peter Handscomb in IND vs AUS 2nd test match #IndVsAus2023 #IndvsAus2ndtest #BGT2023 #BGT23 pic.twitter.com/jNYjnqBixL
— sportsliveresults (@Ashishs92230255) February 18, 2023
रीप्ले में दिखाई दिया कि बॉल बल्ले से लगी ही नहीं थी और इस तरह अय्यर बच गए। लेकिन, वे इस जीवनदान का कुछ विशेष लाभ नहीं उठा सके थे। वे इसके तुरंत बाद ही नाथन लियोन का शिकार हो गए। हालाँकि, इस दौरान पीटर हैंड्सकॉम्ब के द्वारा एक लाजवाब कैच भी देखने को मिला था। टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 15 गेंदों का सामने करके मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। इस विकेट का ज्यादा श्रय फील्डर पीटर हैंड्सकॉम्ब को जाता है। यहाँ देखें वीडियो!
टॉप ऑर्डर हुआ फैल
नागपूर टेस्ट में जहाँ कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फैल हो गया था। वहीं दिल्ली टेस्ट में सलामी बल्लेबाजों सहित पुजारा ने भी फैंस को निराश कर दिया। बता दें कि भारत की ओर बल्लेबाजी करने उतरे दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए 50 रन भी नहीं जोड़े। पहले राहुल 17 ओर फिर रोहित शर्मा मात्र 32 रन बनाकर आउट हो गए थे।
वहीं इनके बाद टीम के 54 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा भी विकेट गिर गया है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए। वे भी नाथन लियोन कि गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। इस दौरान पुजारा ने कुल सात गेंदों का सामना किया। वहीं नाथन लियोन ने एक ही ओवर में भारत के दो विकेट लेकर टीम इंडिया को एक बार के लिए बैकफुट में ढकेल दिया।
इसे भी पढ़ें:-
केएल राहुल एक बार फिर से हुए फ्लॉप, 2 बार DRS से बचें, लेकिन तीसरी बार हुए आउट, वीडियो वायरल