Virat Kohli : आईपीएल 2024 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही है, टीम को पहले 7 मैचों में से 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी की टीम का अब प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी ने आरसीबी के पूर्व कप्तान दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जिसकी चर्चा क्रिकेट जगत में बहुत तेजी से की जा रही है।
Virat Kohli को लेकर इस खिलाड़ी ने कही बड़ी बात
मौजूदा समय में क्रिकेट फैंस भारत में खेल जा रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024) के रोमांच का भरपूर आनंद ले रहे है। इस बीच आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी कर रहे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी बात कही है। आर आश्विन के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने बताया की 2013 में मिल आईपीएल के पहले कान्ट्रैक्ट में विराट कोहली के कारण मिला था। आपको जानकारी के लिए बता दें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना पहला आईपीएल विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेला था।
विराट कोहली की वजह से बदला करियर

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Raul) ने बताया की की तरह विराट कोहली (Virat kohli) की वजह से उन्हे पहला आईपीएल कान्ट्रैक्ट मिला। उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा की सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विराट कोहली ने उनसे पूछा था की,क्या वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलेंगे।
उसके बाद वह आरसीबी की टीम में शामिल हुए। हालांकि केएल राहुल 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखाई दिए और फिर 2016 में आरसीबी की टीम में वापसी हुई थी। उसके बाद 2018-21 तक उन्होंने पंजाब किंग्स टीम का प्रतिनिधित्व किया और 3 संस्करण से लखनऊ सुपर जाएंट्स की अगुवाई कर रहे है।
यह भी पढ़ें : ‘मैं तो अपने तरीके से ही खेलूंगा…’, ऋषभ पंत के सिर चढ़कर बोला घमंड! बोले- लोग क्या बोलते हैं मुझे फर्क नहीं पड़ता
सैलरी के मामले में बहुत आगे है ये खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। यह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक है। साल 2013 में 10 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ केएल राहुल के आईपीएल करियर की शुरुआत हुई थी,अब इनकी सलरी बढ़कर 17 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) 15 करोड़,रोहित शर्मा 16 करोड़ और एमएस धोनी 12 करोड़ इन दिग्गज खिलाड़ियों की सैलरी से भी अधिक है।
यह भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच फ्रेंचाइजियों को लगा बड़ा झटका, इन 5 कप्तानों को बैन करने जा रही है BCCI, टॉप पर है हार्दिक