Posted inक्रिकेट

अमित मिश्रा ने एमएस धोनी पर किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘धोनी ने मेरा करियर…..’ 

Amit-Mishra-Made-A-Big-Revelation-About-Ms-Dhoni

Amit Mishra: भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा दाएं हाथ के लेग-ब्रेक गेंदबाज और निचले क्रम के मशहूर बल्लेबाज रहे हैं. कहा जाता है कि अगर टीम इंडिया में एमएस धोनी नहीं होते तो शायद अमित मिश्रा क्रिकेटर करियर सफल रहता. भारतीय खिलाड़ी भी खुद कई बार धोनी के खिलाफ बयान दे चुका है. अब एक फिर से अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने खुलकर अपने क्रिकेट करियर पर बात की. चलिए तो जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Amit Mishra ने क्या कहा?

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने हाल ही में मेंस एक्सपी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर पर खुलकर बात की. अमित ने कहा, “लोग अक्सर कहते हैं कि अगर धोनी न होते तो मेरा करियर और ज्यादा सफल होता, लेकिन सच तो ये है कि धोनी न होते तो शायद मैं भारतीय टीम में पहुंच ही नहीं पाता. मैं तो उनकी कप्तानी में ही टीम में आया था और बार-बार मौके मिलते रहे. वो खुद भी मुझ पर भरोसा जताते थे, इसलिए मैं लगातार वापसी कर पाता था। बात को नेगेटिव की बजाय पॉजिटिव नजरिए से भी देखा जा सकता है.”

Amit Mishra ने धोनी को दिया क्रेडिट

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपने क्रिकेट करियर का श्रेय एमएस धोनी को दिया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में खेलने के दौरान धोनी ने उनकी काफी मदद की. उन्होंने बताया कि, “मुझे धोनी का पूरा साथ हमेशा मिलता रहा। जब-जब मैं प्लेइंग इलेवन में उतरा, उन्होंने कभी मेरी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वो लगातार मुझे गाइड करते रहते थे, चीजें समझाते रहते थे. मेरी आखिरी वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ थी, तब भी धोनी ही कप्तान थे. वो मैच काफी करीबी था,  हमने 260-270 के आसपास रन बनाए थे। जब मैं गेंदबाजी करने आया तो मेरा फोकस विकेट लेने से ज्यादा रन रोकने पर था.”

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने आगे कहा,“मैं उस वक्त अपनी नेचुरल गेंदबाजी बिल्कुल नहीं कर पा रहा था. धोनी ने मुझे सलाह दी कि ज्यादा ओवरथिंक मत करो, बस अपनी स्वाभाविक बॉलिंग पर फोकस करो. मैंने वैसा ही किया और तुरंत विकेट मिल गया. उन्होंने कहा, ‘ये तुम्हारी असली गेंदबाजी है, इसी तरह जारी रखो और दिमाग में ज्यादा लोड मत लो.’

कैसा रहा अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर?

अमित मिश्रा (Amit Mishra) के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट मैच खेले हैं, और 6 विकेट अपने नाम किए. जबकि वनडे में अमित मिश्रा ने 36 वनडे मुकाबलों में तूफानी गेंदबाजी करते हुए से 64 विकेट हासिल किए. वहीं, 10 टी20 मैचों में उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए. आईपीए पर नजर डाले तो अमित मिश्रा लीग में सफल स्पिनर के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 से 2024 तक 162 मुकाबले खेले. टूर्नामेंट में उन्होंने टोटल 174 विकेट अपने नाम किए थे. आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेलते हुई दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें : IPL में 3 हैट्रिक लेने वाले लेग स्पिनर Amit Mishra को नहीं मिला कोई खरीददार, भारत के रहे हैं सबसे सफल गेंदबाज

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...