Anil Kumble: भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं, जो कि अपने शांत स्वभाव की वजह से पहचाने जाते हैं. जिन्होंने मैदान में गुस्सा ना दिखाकर अपनी मेहनत और अनुशासन दिखाया, और क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया. इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं अनिल कुंबले (Anil Kumble). उन्होंने बिना शोर-शराबे के अपना खेल दिखाया, और सुर्खियों से दूर रहे. आज भी उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि अनिल कुंबले (Anil Kumble) की शादी भी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. चलिए तो आगे जानते हैं…..
अनिक कुंबले की पत्नी कौन?
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 1 जुलाई 1999 में चेतना रामतीर्थ से शादी की थी. वह एक पढ़ी-लिखी और आत्मनिर्भर निर्भर औरत थी. सुंदर होने के साथ ही चेना पढ़ाई में भी अव्वल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिक कुंबले की बीवी चेतना रामतीर्थ ने इंग्लिश लिटरेचर में पढ़ाई की. शादी से पहले उन्होंने पढ़ाई के बाद एक ट्रैवल कंपनी में भी काम किया. हालांकि कुंबले से शादी करने से पहले चेतना का एक रिश्ता टूट चुका था. उस शादी से उन्हें एक बेटी भी थी.
जानकारी के मुताबिक, चेतना और अनिल कुंबले (Anil Kumble) की पहली मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी. दोनों के बीच अक्सर बात भी हुआ करती थी. फिर कब वह दोस्ती में बदल गई दोनों को मालूम ही नहीं हुआ. गौरतलब है कि कुंबले को चेतना की सादगी से प्यार हो गया था. समय के साथ दोनों एक-दूसरे की जिंदगी को अपना समझने लगे. इसके बाद चेतना ने अपनी टूटी शादी के बारे में कुंबले को बताया, और हर परेशानी के बारे में खुलकर बात की. वहीं पूर्व खिलाड़ी ने भी बिना किसी शर्त के चेतना का हाथ थामने का फैसला किया.
कुंबले के बर्ताव से जीता चेतना का दिल
हालांकि, पहली शादी टूटना चेतना (Anil Kumble) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. साथ में एक बेटी की भी जिम्मेदारी. चेतना ने दोबारा किसी मर्द पर भरोसा ना करने का मन बना लिया था. लेकिन कुंबले का सम्मान भरा व्यवहार चेतना के लिए रेगिस्तान में पानी मिलना जैसा साबित हुआ. लेकिन आखिरकार उन्होंने कुंबले के आगे हार मान ली और साल 1999 में फिर से शादी की. दिलचस्प बात यह थी कि कुंबले अपनी पत्नी चेतना से 5 साल छोटे थे, लेकिन दोनों के बीच उम्र का कभी अंतर नहीं आया.
Anil Kumble ने सौतेली बेटी को दिया अपना नाम
शादी के बाद बेटी की कस्टडी चेतना और कुंबले (Anil Kumble) को मिल गई. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने सौतेली बेटी को अपनी समझकर ना सिर्फ पाला बल्कि उसे अपना नाम भी दिया. फिर कुछ सालों बाद ही चेतना ने दो बच्चों को जन्म दिया, बेटी स्वस्ति और बेटा मयास. अब दोनों के परिवार में कुल 5 मेंबर हैं.
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ना सिर्फ मैदान पर हीरो थे बल्कि उन्होंने रियल जिंदगी में भी बनकर दिखाया. आज वह युवाओं के लिए मिसाल हैं, कैसे रिश्तों का निभाया जाता है.
