VIDEO: नेपाल लीग में Arjun Saud की विकेटकीपिंग देख MS Dhoni की याद हुई ताजा, एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर पूर्व कप्तान को ठोका सलाम ∼
Nepal T20: पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो विकेट के पीछ से खेल बदलने का जज्बा रखते हैं। धोनी को उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी के साथ तेजतर्रार ग्लववर्क के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने विकेटकीपिंग की दुनिया में ऐसा मापदंड तैयार किया है जो आज तक कोई पार नहीं कर पाया है। लेकिन हाल ही में ऐसा ही नजारा नेपाल में चल रही टी20 लीग में देखने को मिला।
जहां बिराटनगर सुपर किंग्स के विकेटकीपर अर्जुन सऊद (Arjun Saud) ने धोनी की तरह ही अपनी विकेटकीपिंग का कमाल दिखाते हुए धोनी की तरह बल्लेबाज को रनआउट कर दिया। अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Arjun Saud ने धोनी की तरह विकेटकीपिंग में दिखाया जादू

दरअसल, विराटनगर सुपर किंग्स को नेपाल में चल रही टी20 लीग में सोमवार (26 दिसंबर) को भले ही जनकपुर रॉयल्स से भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनके विकेटकीपर अर्जुन सऊद (Arjun Saud) ने अपनी विकेटकीपिंग से दिल जीत लिया है। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह ही उन्होंने अपनी फुर्ती दिखाते हुए दो चौंकाने वाले रन आउट किए।
सऊद ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट
Making @msdhoni proud!😍 Crazy run-out in Nepal T20.
Catch all the action from the Nepal T20 league LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/Bh24dt8b0I@CricketNep#NepalT20League #NepalCricket #RunOut #MSDhoni #ArjunSaud pic.twitter.com/U7uzK6Htb1
— FanCode (@FanCode) December 27, 2022