Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बीते रात समाप्त हुए मुकाबले में मुंबई ने रोमांचक अंदाज में इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली। इस मुक़ाबले में सनराइजर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 192 रन बनाए थे और 193 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स की पूरी टीम 178 रनों पर ढेर हो गई थी। इस मुकाबले में जीत के हीरो साबित हुए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जिन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता का 14 साल पुराना बदला ले लिया।
अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को किया आउट

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच समाप्त हुए मुकाबले में मुंबई की टीम ने 14 रनों से बाजी मारते हुए इस सीजन में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। इस मुकाबले में आखिरी ओवर में सनराइजर्स को 20 रनों की दरकार थी और भुवनेश्वर कुमार स्ट्राइक पर थे जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को गेंद सौंपी जिनके कैरियर का यह दूसरा ही मुकाबला था।
अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार को पांचवीं गेंद पर आउट करके मुंबई को 14 रनों से यह मुकाबला जीता दिया। आइए आपको बताते हैं भुवनेश्वर को आउट करने के बाद कैसे अर्जुन के बारे में यह बात कही जा रही है कि उन्होंने अपने पिता के 14 साल पुराने बदले को ले लिया।
अर्जुन तेंदुलकर ने इस तरह से लिया अपने पिता का बदला

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी की इन दिनों सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं क्योंकि इस युवा गेंदबाज ने हैदराबाद के खिलाफ 2 ओवर 5 गेंद की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन दिए और आखिरी ओवर में 1 विकेट भी हासिल किया और इस विकेट के साथ सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने पिता का एक पुराना बदला लिया है। दरअसल आज से ठीक 14 साल पहले भुवनेश्वर कुमार ने सचिन तेंदुलकर को रणजी ट्रॉफी में बिना खाता खोले आउट कर दिया था इसी वजह से अर्जुन ने जब भुवनेश्वर को आउट किया है तब सभी लोग यह कहने लगे हैं कि अर्जुन ने अपने पिता का पुराना बदला ले लिया है।