Army-Soldier-Dies-In-Madhya-Pradesh-By-Heart-Attack-While-Playing-Cricket

Cricket: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम होने वाली है. ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी. लेकिन इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही एक क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ी की मौत हो गई है. इस खिलाडी की मौत क्रिकेट खेलने के दौरान ही हो गई है.

Cricket ने ली जान

Cricket

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में छुट्टी के दौरान क्रिकेट (Cricket) खेलते समय 35 वर्षीय सेना के जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना रविवार को मरगुवा गांव में हुई. मृतक की पहचान लांस नायक विनोद बंसकर (Lance Naik Vinod Banskar) के रूप में हुई.उनके बड़े भाई जगदीश बंसकार ने बताया कि बंसकार रविवार दोपहर पड़ोसी गांव बिरऊ में क्रिकेट खेलने गए थे, जहां उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद परिजन उसे टीकमगढ़ के जिला अस्पताल ले गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। विनोद, जो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तैनात थे, छुट्टी पर थे और फरवरी के पहले सप्ताह में लौटने वाले थे।

लगातार हो रहे हैं मामले

Cricket

साल 2023 की शुरुआत जनवरी में एक इनडोर कोर्ट पर खेलते समय एक बैडमिंटन खिलाड़ी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के साथ हुई और अगस्त में, पाकिस्तान के एक क्रिकेटर की एक अनौपचारिक ‘आफ्टरनून लीग’ मैच के दौरान मृत्यु हो गई। 38 वर्षीय क्रिकेटर मुहम्मद जाफ़र अल हेल में MOCL द्वारा आयोजित टेनिस-बॉल लीग टूर्नामेंट में मॉडर्न XI टीम के लिए खेल रहे थे। साल 2023 में दिसंबर के महीने में ओमान में भारतीय मुल्क के धनेश वाजपिलाथ माधवन नाम के व्यक्ति की भी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हो गया पाकिस्तान टीम का ऐलान, कप्तान शाहीन अफरीदी ने बताए कौन से 15 खिलाड़ी जायेंगे वेस्टइंडीज

केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई जगह पक्की, लेकिन करना होगा ये काम, जानकर फैंस के भी उड़ जाएंगे होश

"