Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया, जिसे भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही रोहित एंड कम्पनी (Team India) ने यह श्रृंखला 2 – 0 से अपने नाम कर ली है। यह भारत की घरेलू सरजमीं पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है और वे जल्द ही सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।
ये दो दिग्गज ले सकते हैं सन्यांस
1. आर अश्विन:
टीम इंडिया (Team India) के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया है। उन्होंने पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था, जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने अहम योगदान दिया। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि अश्विन इन गुड पॉइंट से अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं।
दरअसल, अश्विन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में तो कमाल दिखा रहे हैं, लेकिन उनकी फील्डिंग काफी लचर रहती है, जिससे टीम को काफी नुकसान होता है। ऐसे में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन रिटायरमेंट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली
2. केएल राहुल :
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मगर पहले टेस्ट में वे कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके बाद से ही उनकी टीम में जगह पर सवाल उठाए जा रहे थे। ऐसे में इन्ही सवालों से परेशान होकर राहुल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इसके बाद वे वनडे प्रारूप में सारा ध्यान लगा सकते हैं, जिससे वे अगले होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले सकें।
3. इन देशों के खिलाफ हैं अगली सीरीज
आपको बता दें कि भारत (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 8 टेस्ट मैच और खेलने हैं। कीवी टीम 16 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं, इसके बाद भारतीय टीम 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने कंगारुओं के देश जाएगी। यह श्रृंखला 22 नवंबर से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे