As-Soon-As-They-Reached-The-Final-The-Pak-Captain-Showed-Arrogance-To-India-Saying-We-Have-The-Power-To-Defeat-The-Enemy

Final: एशिया कप 2025 अब अपने सबसे आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया, वहीं पाकिस्तान भी जोरदार प्रदर्शन के दम पर खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहा। अब दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल (Final) में आमने-सामने होंगे।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने बड़ा बयान दिया है, जिसने इस मुकाबले का माहौल और भी गर्मा दिया है।

Final से पहले पाक कप्तान की भारत को चुनौती

Final
Final

दरअसल, सुपर 4 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर 11 रन से जीत दर्ज कर फाइनल (Final) में जगह बना ली है। इसके बाद कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – “हम एक अच्छी टीम हैं और किसी भी प्रतिद्वंदी को हराने का दम रखते हैं। हम रविवार को मैदान पर लौटेंगे और वही करने की कोशिश करेंगे।” उनके इस बयान को भारत के खिलाफ सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि फाइनल में पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से होना तय है।

यह भी पढ़ें: अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने किया बड़ा बदलाव, इस दिग्गज क्रिकेटर को बनाया टीम का मुख्य कोच

तीसरे बार आमने- सामने भारत- पाक

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा से क्रिकेट जगत के सबसे चर्चित और हाई वोल्टेज मैच माने जाते हैं। दोनों टीमों के बीच की टक्कर केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं रहती, बल्कि करोड़ों दर्शकों की भावनाओं से भी जुड़ जाती है। यही कारण है कि जब भी ये दोनों टीमें भिड़ती हैं तो माहौल किसी विश्व कप फाइनल (Final) जैसा हो जाता है। आपको बता दें, एशिया कप 2025 के तीन हफ्तों में तीसरी बार आमने सामने होंगी भारत- पाकिस्तान की टीमें।

जबरदस्त फॉर्म में टीम इंडिया

भारतीय टीम इस समय बेहतरीन लय में है। सेमीफाइनल में बांग्लादेश पर जीत ने उसका आत्मविश्वास और बढ़ा दिया है। बल्लेबाज रन बरसा रहे हैं और गेंदबाज लगातार विपक्षी टीमों को परेशान कर रहे हैं। अब सुपर 4 में टीम इंडिया आज अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम अपना विजई रथ जारी रखेगी या नहीं।

अब रविवार को फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत को लेकर पूरा क्रिकेट जगत उत्साहित है। जहां भारत अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान खिताब जीतकर यह साबित करना चाहेगा कि वे भी एशियाई क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीमों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिला मौका, वेस्टइंडीज सीरीज में भी नजरअंदाज हुए सरफराज खान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...