Asus Vivobook 13 Slate Oled

 Asus ने कुछ दिन पहले ही इंडियन मार्केट में OLED डिस्प्ले प्रोडक्ट को लांच करने के को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट की थी. उम्मीद थी की कंपनी 3 मार्च को अपनी पहली OLED TV लांच करेगी, लेकिन ठीक इसके उलट Asus ने नया OLED लैपटॉप लांच किया है. Asus Vivobook 13 Slate OLED नाम से लैपटॉप को कंपनी ने 2-in-1 डिवाइस के तौर पर पेश किया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं Asus Vivobook 13 Slate OLED के प्राइस और फीचर पर.

Asus Vivobook 13 Slate OLED का प्राइस

Asus ने लांच किया Oled डिस्प्ले वाला पहला लैपटॉप, जानें कीमत और खासियत

लैपटॉप के प्राइस की बात करे तो कंपनी ने Vivobook 13 Slate OLED को 3 अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया है. Vivobook 13 Slate OLED के 4GB/128GB eMMC मॉडल को 45,990 रुपए की कीमत पर पेश किया है जबकि 8GB/256GB SSD मॉडल को 62990 रुपए की कीमत में आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

इसके अलावा कंपनी ने इसका एक ऑफलाइन रिटेल मॉडल भी पेश किया है जिसमे 4GB/128GB eMMC स्टोरेज के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर, स्लीव/स्टैंड/स्टाइलस/स्टाइलस होल्डर भी आप एक साथ 57,990 रुपए के साथ सिर्फ ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Asus Vivobook 13 Slate OLED के फीचर्स

Asus ने लांच किया Oled डिस्प्ले वाला पहला लैपटॉप, जानें कीमत और खासियत

लैपटॉप के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 13.3 इंच की OLED डिस्प्ले 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 1920 x 1080 रेज़ोलुशन के साथ मिलती है. बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए इसमें 550 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस और डॉल्बी विज़न का सपोर्ट भी आता है. यह दुनिया का पहला 13.3 OLED डिस्प्ले विंडो लैपटॉप है जिसका कीबोर्ड अलग किया जा सकता है.

लैपटॉप में Intel Pentium Silver N6000 प्रोसेसर का इस्तेमाल Intel UHD ग्राफ़िक्स के साथ किया गया है. साथ ही यहां 8GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB eMMC या 256GB SSD का भी ऑप्शन मिलता है. लैपटॉप विंडो 11 पर रन करता हुआ मिलता है. लैपटॉप में आपको Asus Pen 2.0 स्टाइलस का सपोर्ट भी मिलता है जो 4096 प्रेशर लेवल और 266Hz सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. आसुस स्टाइलस को आप USB टाइप C पोर्ट से चार्ज भी कर सकते है.

Asus Vivobook

ऑडियो की बात करे तो इसमें क्वैड स्पीकर डॉल्बी अट्मोस के साथ इस्तेमाल किये गये है. पॉवर के लिए इसमें 50Whr की बैटरी दी गयी है जो 9 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6(802.11ax)+ब्लूटूथ 5.2 (ड्यूल बैंड), USB 3.2 पोर्ट, टाइप C पोर्ट के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है.

यह भी पढ़िए:

लांच से पहले ही लीक हुई Redmi Note 11 Pro सीरीज की कीमत, जानें डेट और फीचर्स

Vivo X80 में मिलेगा कमाल का फीचर्स, धांसू कैमरा लूट रहा यूजर्स का दिल, जाने कब होगा लांच

Ashneer Grover पर पैसे का गलत इस्तेमाल करने का आरोप, कंपनी ने सभी पदों से किया बर्खास्त

"