हम सभी अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में भागते -भागते इतने थक जाते हैं कि अपनी जिंदगी में एक बेक्र चाहते हैं। ऐसे में हमारे ध्यान में बहुत सी बातें आती हैं कि हमें अपने आपको को फ्रेश करने के लिए क्या करना चाहिए? ऐसे में हमारे दिमाग में एक ही बात आती हैं कि हम कहीं घूमने चलते हैं। फिर हम इस दुविधा में पड़ जाते हैं आखिर किस जगह जाये?आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी ही खूबसूरत जगह की जानकारी जहां हम सभी अपने जीवन में एक बार तो जाना जरूर चाहेंगे।
हम बात कर रहें हैं उत्तराखंड (Uttarakhand) की यह जगह जितनी सुंदर हैं शायद ही कोई और जगह इतनी सुंदर हो। उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक हिल स्टेशन हैं, जिस की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर खींंच ही लेती हैं।
इस हिल स्टेशन पर हर दिन आते हैं हजारों टूरिस्ट

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बसा औली, एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां हर दिन हजारों में देश और विदेश से टूरिस्ट आते हैं। इस जगह की खूबसूरती देखने लायक हैं, यह हिल स्टेशन बद्रीनाथ के रास्ते में स्थित है। यहां पर एशिया की सबसे लंबी कार हैं जो 4 किमी लंबी है, इस केबल कार में बैठकर आप अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों का आंनद ले सकते हैं।
इस हिल स्टेशन को कहा जाता हैं ‘मिनी स्विट्जरलैंड’

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बसा इस हिल स्टेशन की सुंदरता में यहां के देवदार और चीड़ के वृक्ष, सेब के बाग का बहुत बड़ा हाथ हैं, इनकी खूबसूरती के कारण इस जगह की खूबसूरती में भी इजाफा हो जाता हैं। अपनी खूबसूरती के कारण इस हिल स्टेशन को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता हैं। गढवाल में स्ठित यह हिल स्टेशन सुमद्र तल से 3,000 मीटर की दूरी पर हैं। इतनी ऊंचाई से आपको पहाड़ भी दिखाई देते हैं। औली से से पर्यटक नंदा देवी पर्वत, नागा पर्वत, डूंगगिरी, बीथरटोली, निकांत हाथी पर्वत और गोरी पर्वत के नजारे भी देख सकते हैं।
यहां पर्यटक कर सकते हैं पैराग्लाइडिंग भी

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बसा औली में जोशीमठ ट्रेक पर्याटकों में सबसे ज्यादा फेमस हैं। इस हिल स्टेशन पर टूरिस्ट नवंबर से मार्च तक स्कीइंग कर सकते हैं। इस हिल स्टेशन पर खूबसूरत नजारों देखने के साथ पर्यटक पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं।
औली हिल स्टेशन पर हैं भारत का सबसे ऊंचा पर्वत

इस हिल स्टेशन से समुद्र तल से 23490 फीट के ऊपर स्ठित त्रिशूल पर्वत बहुत ही खूबसूरत हैं। इस पर्वत का नाम भगवान शिव पर रखा गया हैं। यहां पर एक सोलधार तपोवन हैं जो इस हिल स्टेशन का प्रमुख केंद्र हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) में बसे औली हिल स्टेशन (auli hill station) पर भारत का सबसे ऊंचा पर्वत भी हैं, जिसका नाम नंदा देवी हैं इस पर्वत की ऊंचाई 7,817 मीटर हैं । साथ ही इस पर्वत पर नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान भी है, जहां पर्यटक घूम सकते हैं।