Aus Vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से इंग्लैंड को रौंदकर हासिल की जीत, एडम जैम्पा की फिरकी पर नाचे अंग्रेजी बल्लेबाज
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से इंग्लैंड को रौंदकर हासिल की जीत, एडम जैम्पा की फिरकी पर नाचे अंग्रेजी बल्लेबाज

AUS vs ENG: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला आज यानि 19 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए अपने दम पर टीम को जीत दिलाई। बता दें कि पहले मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 280 रन बनाए। वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए इंग्लिश टीम सिर्फ 208 रन बनाने में ही कामयाब रही और इस तरह कंगारुओ से 2-0 के साथ जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीत कर की शानदार बल्लेबाजी

Aus Vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से इंग्लैंड को रौंदकर हासिल की जीत, एडम जैम्पा की फिरकी पर नाचे अंग्रेजी बल्लेबाज
Aus Vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से इंग्लैंड को रौंदकर हासिल की जीत, एडम जैम्पा की फिरकी पर नाचे अंग्रेजी बल्लेबाज

दरअसल इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं, धीमी शुरूआत करते हुए टीम ने 2 विकेट पावरप्ले में ही 43 रन के गंवा दिए। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए डेविड वॉर्नर(16) और ट्रेविस हेड(19) सस्ते में ही आउट होकर चलते बने।

इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने पर स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (94) और मार्नस लबुशेन (58) ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की। वहीं मार्नस के आउट होते ही एलेक्स कैरी आए और बिना कोई रन दिए चलते बने। आखिर में क्रिज पर आए मिचेल मार्श(50) ने स्टीव स्मिथ का साथ देते हुए स्कोर 280 तक रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को मिली हार

Aus Vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से इंग्लैंड को रौंदकर हासिल की जीत, एडम जैम्पा की फिरकी पर नाचे अंग्रेजी बल्लेबाज
Aus Vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से इंग्लैंड को रौंदकर हासिल की जीत, एडम जैम्पा की फिरकी पर नाचे अंग्रेजी बल्लेबाज

वहीं ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले बल्लेबाजी करने आए जेसन रॉय बिना कोई खाता खोले चलते बने। जिसके बाद नंबर-3 पर डाविड मलान आए। लेकिन उन्हें भी जल्द उल्टे पैर लौटना पड़ा। पहले ही ओवर में अपने 2 विकेट गंवाने के बाद इंग्लिश टीम डगमगा गई और तीसरे विकेट पर फिल साल्ट भी 34 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया  ने 2-0 से की बढ़त हासिल

Aus Vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से इंग्लैंड को रौंदकर हासिल की जीत, एडम जैम्पा की फिरकी पर नाचे अंग्रेजी बल्लेबाज
Aus Vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से इंग्लैंड को रौंदकर हासिल की जीत, एडम जैम्पा की फिरकी पर नाचे अंग्रेजी बल्लेबाज

महज 34 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की नींव ही हिल गई। लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में सैम बिलिंग्स(71) और जेम्स विंस(60) ने सूझ – बूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों की हर घातक बॉल पर प्रहार करना शुरू कर दिया। जेम्स और सैम के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई और टीम को जीत की उम्मीद को जगा के रखा। लेकिन 28वें ओवर में तेज गेंदबाजी करने आए हेलजवुड ने जेम्स को चलता कर दिया।

इसके बाद 29 ओवर में एडम जैम्पा ने जादुई गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में सैम बिलिंगस और मोइन आली (10) को चलता किया। यहीं वह मोड़ था जब इंग्लैंड ने अपनी जीत पर पानी फिरता देखा। क्योंकि इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

 

यह भी पढ़िये :

“पता नहीं कौन से लोग उन्हें कप्तान बनाने का सपना देख रहा है” Hardik के कप्तान बनने पर पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान, पांड्या के फैंस पर साधा निशाना|

Hardik Pandya को मिलेगी T20 फॉर्मेट की कप्तानी, चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद Roger Binny ने उठाया अगला कदम!|

"