World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ज्यादा समय शेष नहीं है। क्रिकेट का यह महासंग्राम इसी साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। मंगलवार को भारतीय चयन समिति के मुखिया अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। सिर्फ भारत ही नहीं दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने भी मंगलवार को वर्ल्ड के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया।
ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त महीने की शुरुआत में ही वर्ल्ड कप के लिए 18 खिलाड़ियों की प्राथमिक स्क्वाड का ऐलान किया था। अब इन 18 खिलाड़ियों में से अब 15 खिलाड़ियों को ख़िताब जीतने के लिए चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड में 10 गेंदबाज शामिल

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के चयनित ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड में 10 गेंदबाजी विकल्प नजर आ रहे हैं, जो अन्य सभी टीमों के लिए मुश्किल कड़ी कर सकते हैं। कंगारुओं के खेमे में चार तेज गेंदबाज, 3 फ़ास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर, एक स्पिन ऑलराउंडर और दो फुल टाइम स्पिनर्स शामिल किए गए हैं।
तेज गेंदबाजों में खुद कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, और सीन एबॉट जैसे घातक नाम शामिल है। ऑलराउंडर्स की बात करें, तो मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के साथ – साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। साथ ही स्पिन ऑलराउंडर के रूप में ग्लेन मैक्सवेल भी हैं, जिनका प्रदर्शन किसी परिचय का मोहताज नहीं है। एश्टन एगर और एडम ज़म्पा के रूप में दो फुल टाइम स्पिनर भी भारतीय सरजमीं पर विरोधियों का काल बन सकते हैं।
बल्लेबाजी में भी है दम

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी तो काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी क्रम में भी कोई कमी नहीं है। चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 5 प्रॉपर बल्लेबाजों को स्क्वाड में शामिल किया है। डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और जोस इंग्लिस इन पांचों को बल्लेबाजी का भार उठाने के लिए चुना गया है। एलेक्स कैरी और जोस इंग्लिस में किसी एक को विकेटकीपर की भी भूमिका निभानी होगी।
हालांकि, अभी ऑस्ट्रेलिया की इस स्क्वाड में कुछ बदलाव संभव हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली का कहना है कि उनके कुछ खिलाड़ी अभी चोटिल हैं, ऐसे में वे टूर्नामेंट शुरू होने पहले स्क्वाड में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि पीली जर्सी वाली टीमों को वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा और मिचेल स्टार्क।
यह भी पढ़ें: टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर