Mitchell Marsh: ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) का फाइनल बीते रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ (Narendra Modi Stadium) में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को करारी शिक्सत का सामना करना पड़ा और पांच बार की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया ने छटवीं बार वर्ल्ड कप (World Cup) का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, जीत पर इतराना आम बात है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक क्रिकेटर ने तो इसकी हद ही पार कर दी और वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रख दिए जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। आइये आपको बताते हैं पूरा मामला।
Mitchell Marsh ने World Cup ट्रॉफी पर रखे पैर
Australian Cricketer Mitchell Marsh sits with his feet on the top of the #WorldCup trophy…#Worldcupfinal2023 pic.twitter.com/t4n1pr11df
— Pankaj Goswami (@PankajG91301054) November 20, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप (World Cup) का खिताब अपने नाम किया तो टीम के एक प्लेयर ने मर्यादा की दीवार तोड़ दी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pet Cummins) ने मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) की ट्रॉफी पर पैर रखकर हाथ में ड्रिंक लिए नजर आ रहे हैं। इससे इस क्रिकेटर की जमकर किरकिरी हो रही है।
यूजर्स ने किया ट्रोल
पश्चिम का विकास जरूर हुआ लेकिन सभ्यता नहीं आई।
जिसे सिर-माथे पर रखा जाता है, उसे पैरों तले देखकर अफसोस तो होगा ही। लेकिन करें क्या?#INDvsAUS #INDvAUS pic.twitter.com/jInFa3pveD— Arvind Chotia (@arvindchotia) November 20, 2023
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की इस हरकत से भारतीय फैंस आहत हुए हैं और उनकी जमकर लताड़ लगाई है। हालांकि, कुछ क्रिकेट फैंस का ये भी कहना है कि ये उनका दिन है और उनकी ट्रॉफी है तो वे इसका इस्तेमाल कैसे भी कर सकते हैं। वे चाहें तो इस पर पेशाब कर सकते हैं और इसे पैरों तले कुचल सकते हैं। हालांकि,आमतौर पर ट्रॉफी के साथ इस तरह का बर्ताव करना सही नहीं माना जाता।
हमने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ही कई खिलाड़ियों की तस्वीर देखी है, जो उसे सिर से ऊपर रख रहे हैं या चूम रहे हैं। महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messy) को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ सोते देखा गया है, लेकिन मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की इस तरह की हरकत करना गलत है। भले ही आपकी संस्कृति में कुछ भी हो, लेकिन फिर भी इस तरह की हरकत किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगी। वही अरविंद चोटिया नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “पश्चिम का विकास जरूर हुआ, लेकिन सभ्यता नहीं आई। जिसे सिर माथे पर रखा जाता है, उसे पैरों तले देखकर अफसोस तो होगा ही,लेकिन करें क्या?”
Shame on You #MitchellMarsh and @CricketAus. Such a disgusting thing that he put his legs on #WorldCup🏆 Such a shame. Take some action against them @ICC . He would have respected the cup. Such a shameless behavior by him 😡
#Worlds2023 #AustraliaVsIndia #Worldcupfinal2023… pic.twitter.com/QBOJ302zTQ— Tharani ᖇᵗк (@iam_Tharani) November 20, 2023
वहीं, प्रमोद कुमार सिंह ने लिखा हैं ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की। उन्होंने ट्रॉफी तो जीती, लेकिन सम्मान नहीं। इंद्रा नाम के शख्स ने लिखा, “किसी ऐसे व्यक्ति को विश्व कप ट्रॉफी मिली, जो डिजर्व नहीं करता, जैसे मिचेल मार्श और जिसने इसे पसंद किया उसे ट्रॉफी नहीं मिली, जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)।” वहीं, वसूली भाई नाम के एक यूजर ने लिखा, “मार्श ने वर्ल्ड कप (World Cup) पर अपने पैर जमा दिए। विश्व कप और आईसीसी के प्रति घोर अपमान। आईसीसी को इस पर ध्यान देना चाहिए।”
Australian all-rounder Mitchell Marsh with the ICC Cricket #WorldCup Trophy. They won the trophy but not the respect. pic.twitter.com/wrVmFCrIbe
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) November 20, 2023
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने लगाई कंगारुओं की क्लास
Karma is a bitch!! Don’t disrespect what got you respect! #Worldcupfinal2023 #INDvAUS @join2manish pic.twitter.com/Gqv7haRWFI
— Meera Chopra Kejriwal (@MeerraChopra) November 20, 2023
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखना हर किसी को नागवार गुजर रहा है। अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने भी क्रिकेटर की इस हरकत पर उन्हें फटकार लगाई है। मीरा चोपड़ा ने मिचेल मार्श की वर्ल्ड कप (World Cup) ट्रॉफी को अपमानित करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने क्रिकेटर को टैग करके पोस्ट में लिखा -Karma is a Bitch!!