Shubman-Gill-Get-Emotional-After-Lossing-World-Cup-Final-Share-An-Emotional-Post-On-X

Shubman Gill: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया से हार गई है। इस हार को लगभग 18 घंटे हो गए हैं और यह अभी भी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरे सपने जैसा है। इस हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके फैंस का भी दिल टूट गया है. मैच के बाद हर खिलाड़ी के आंख नम थे. सभी जानते थे कि यह विश्व विजेता बनने का अच्छा अवसर था। अब मैच खत्म होने के बाद टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट ने सभी क्रिकट फैंस का दिल जीत लिया है।

भावुक हुए Shubman Gill

Shubman Gill

क्रिकेट में हर टीम का एक जैसा दिन नहीं होता है. कुछ ऐसा ही टीम इंडिया (Team India) के साथ वर्ल्ड कप के फाइनल में हुआ. टीम ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और चार रन ही बना सके. लेकिन मैच हारने के बाद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी भावनाएं व्यक्त की है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

“लगभग 16 घंटे हो गए लेकिन अभी भी उतना ही दर्द हो रहा है जितना पिछली रात हुआ था। कभी-कभी अपना सब कुछ दे देना पर्याप्त नहीं होता। हम अपने अंतिम लक्ष्य से पीछे रह गए लेकिन इस यात्रा में हर कदम हमारी टीम की भावना और समर्पण का प्रमाण रहा है।

हमारे अविश्वसनीय फैंस के लिए, हमारे उतार-चढ़ाव में आपका अटूट समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। यह अंत नहीं है, यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हम जीत नहीं जाते। जय हिन्द.”

फाइनल में दम नहीं दिखाई पाई Team India

Team India

वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) बिखर गई. टीम ने पूरे विश्व कप में जिस अंदाज में क्रिकेट खेला वह फाइनल में नजर नहीं आया. पहले बल्लेबाजी में निराशा हाथ लगी, उसके बाद गेंदबाजी में भी टीम के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके. पूरे वर्ल्ड कप में पहली बार टीम ऑलआउट हुई. इससे तो यही पता चलता है कि टीम की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं हुई. लेकिन टीम इंडिया को अपनी हार से सीख लेने और भविष्य में बेहतर क्रिकेट खेलने के बारे में सोचने का मौका है.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जायेंगे ये 15 खिलाड़ी, रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कप्तान

वर्ल्ड कप फाइनल में रूका भारत का ‘विजय रथ’, तो सहवाग से लेकर इस दिग्गज ने बताए टीम इंडिया के हार के कारण

"