भारतीय क्रिकेट टीम को मौजूदा समय में 150 की रफ्तार वाले गेंदबाज की कमी खल रही है. घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी के बाद से अभी तक टीम इंडिया को ऐसा कोई गेंदबाज मिल नहीं सका है जो उनकी कमी को पूरा कर सके. लेकिन, एक समय में उमरान मलिक को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन, वो भी अपने प्रदर्शन से वो छाप नहीं छोड़ सके, जिससे उन्हें जस्सी का बेस्ट रिप्लेसमेंट माना जा सके.
इसलिए टीम इंडिया को अभी भी एक ऐसे ही गेंदबाज की तलाश है जो रफ्तार के साथ विरोधियों के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह घातक भी साबित हो सके. दिलीप ट्रॉफी 2023 में बीसीसीआई की ये तलाश पूरी होती नजर आ रही है. हाल ही में एक ऐसा गेंदबाज उभरकर सामने आया है जिसने अपनी स्पीड से बल्लेबाजों में भय पैदा कर दिया है.
जसप्रीत बुमराह को जगह लेगा ये खूंखार गेंदबाज
दरअसल, 28 जून से दिलीप ट्रॉफी 2023 के नए सत्र का आगाज हुआ है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच जंग देखने को मिल रही है. पहली पारी में सेंट्रल की टीम ने 182 रन बनाए. तो वहीं इसके जवाब में ईस्ट की टीम महज 122 रन पर ढेर हो गई. ये कारनामा ईस्ट भारतीय गेंदबाज आवेश खान के दम पर कर सकी. जिन्होंने विरोधी बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ाते हुए उन्हें ना सिर्फ ज्यादा रन बनाने का मौका दिया बल्कि परखच्चे उड़ाकर रख दिए.
इस मुकाबले की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए आवेश खान ने 13 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 34 रन खर्चे और 3 अहम बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस प्रदर्शन के साथ ही एक बार फिर इस युवा गेंदबाज टीम इंडिया में एंट्री का दावा ठोका है. साथ ही उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैर-मौजूदगी में टीम में मौका मिल सकता है.
पिता घर चलाने के लिए पान की लगाते थे दुकान
आईपीएल से भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल स्तर पर खेलने वाले आवेश खान (Avesh Khan) का सफर यहां तक के लिए इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने काफी संघर्षों के बाद ये मुकाम हासिल किया है. एक मिडिल क्लास फैमिली में रहते हुए जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है उससे लड़ते हुए वो टीम इंडिया की दहलीज तक पहुंचे और डेब्यू करते हुए देश के लिए खेलने का सपना भी पूरा किया. आवेश खान के पिता सड़क किनारे पान की दुकान लगाकर अपने परिवार को चलाते थे.
लेकिन उस समय उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा जब जब प्रशासन ने अचानक पान की दुकान को हटा दिया. साल 2014 में आवेश खान ने अंडर-19 के लिए डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने घर की आर्थिक तंगी को दूर करने में अपनी योगदान देना शुरू किया. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. इसके बाद आईपीएल 2022 के ऑक्शन में एलएसजी की टीम ने 10 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा.
ऐसा रहा है आवेश खान का इंटरनेशनल करियर
आवेश खान के करियर की बात करें तो आखिरी बार टीम इंडिया के लिए उन्होंने एशिया कप 2022 में खेला था. साल 2022, फरवरी में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद टीम इंडिया की ओर से 5 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. जिसमें उन्होंने क्रमश: 3 और 13 विकेट झटके. हालांकि एशिया कप 2022 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लेकिन घरेलू क्रिकेट में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी 2023 में एक बार फिर उन्होंने प्रादर्शन से छाप छोड़ी है. जिसके जरिए फिर से भारत की जर्सी पहनने का सपना पूरा कर सकते हैं और उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी को पूरा करेंगा.
यह भी पढ़ें: जय शाह ने सहवाग-गंभीर को दिया धोखा, BCCI नियमों की उड़ाई धज्जियां, बेस्ट फ्रेंड को बनाया टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता