Posted inक्रिकेट

आयुष म्हात्रे vs वैभव सूर्यवंशी कौन हैं ज्यादा अमीर, जानें युवा खिलाड़ियों की नेटवर्थ

Ayush-Mhatre-Vs-Vaibhav-Suryavanshi-Networth
ayush-mhatre-vs-vaibhav-suryavanshi-networth

Networth: भारतीय क्रिकेट में हर साल नए सितारे उभरकर सामने आते हैं और अंडर-19 स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जल्द ही सुर्खियों में आ जाते हैं। वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे भी ऐसे ही दो युवा सितारे हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर न सिर्फ पहचान बनाई है, बल्कि अब उनकी नेटवर्थ (Networth) और लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा होने लगी है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि इन दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है और किसके पास कितनी दौलत है?

वैभव सूर्यवंशी Networth

Networth
Networth

सबसे पहले बात करते है भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की। वैभव ने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें आईपीएल में मौका मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी की अनुमानित नेटवर्थ (Networth) करीब 2 से 2.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, घरेलू क्रिकेट की मैच फीस और कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। कम उम्र में ही इतनी बड़ी कमाई के चलते वैभव को अंडर-19 खिलाड़ियों में सबसे अमीर क्रिकेटरों में गिना जा रहा है। आने वाले समय में अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह बना रहता है, तो उनकी नेटवर्थ में और भी बड़ा इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: World Cup 2026 से पाकिस्तान का पत्ता साफ? भारत के ग्रुप को जॉइन करेगी ये सरप्राइज टीम

आयुष म्हात्रे Networth

वहीं दूसरी ओर, अंडर -19 कप्तान आयुष म्हात्रे भी भारतीय युवा क्रिकेट का एक उभरता हुआ नाम हैं। आयुष ने घरेलू क्रिकेट और अंडर-19 स्तर पर अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष म्हात्रे की अनुमानित नेटवर्थ (Networth) लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच है। उनकी आय के मुख्य स्रोत घरेलू क्रिकेट, संभावित आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस हैं। हालांकि आयुष की कमाई वैभव सूर्यवंशी से थोड़ी कम मानी जाती है, लेकिन वह भी अपने करियर की शुरुआत में ही अच्छी आर्थिक स्थिति बना चुके हैं।

दोनों में कौन ज्यादा अमीर?

अब बात करें दोनों खिलाड़ियों में कौन ज्यादा अमीर है, तो मौजूदा समय में वैभव सूर्यवंशी आयुष म्हात्रे से ज्यादा अमीर माने जाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह उनका बड़ा आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और ज्यादा ब्रांड वैल्यू है। हालांकि, यह भी सच है कि दोनों ही खिलाड़ी अभी बेहद युवा हैं और उनका करियर लंबा है। आने वाले वर्षों में उनके प्रदर्शन के आधार पर उनकी नेटवर्थ (Networth) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के सपोर्ट में उतरा पाकिस्तान, भारत के खिलाफ उठाएगा यह एक्शन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...