Babar-Azam-Broke-Virat-Kohlis-Record-Got-The-Number-One-Crown

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) न्यूजीलैंड दौरे पर है. पाकिस्तान यहां न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है. पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान सीरीज का दूसरा मैच भी हार गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने भी इस मैच को जीतने की भरपूर कोशिश की लेकिन मैच नहीं जीत सका. लेकिन इस मैच में हार के बाद भी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है. बाबर ने कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम कर लिया है.

Babar Azam ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड

Babar Azam

इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने अच्छी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 43 गेंदों में 66 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के भी लगाए. लेकिन बाबर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इस मैच में वह अपनी 100वीं टी20 इंटरनेशनल पारी खेल रहे थे. इसके साथ ही वह 35 बार 50 से ऊपर रन बनाने में सफल रहे हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने 100 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 34 बार 50 से ऊपर का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 100 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 25 बार 50 से ऊपर का स्कोर बनाया है

नहीं टूट रहा हार का सिलसिला

Nz Vs Pak

वनडे वर्ल्ड कप में हार और कप्तान बदलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को लगा कि टीम अब अच्छा प्रदर्शन करेगी और एक बार फिर से पटरी पर लौटेगी. लेकिन टीम की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. आपको बता दें कि पिछले 12 टी20 मैचों में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है. ऐसे में बोर्ड पर साफ तौर पर सवाल उठ रहे हैं कि टीम में इतने बदलाव करने से उन्हें क्या फायदा मिला. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टीम कम से कम कुछ मैच तो जीत रही थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के बाद इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी किया संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया का ये खुंखार गेंदबाज हुआ चोटिल, रणजी ट्रॉफी में लगी भयानक चोट, टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर